मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुविधाओं से लैस होंगे मध्यप्रदेश के सहकारी बैंक, गड़बड़ियों पर लगाम लगाने की तैयारी में प्रदेश सरकार - Kamal Nath Government

कमलनाथ सरकार सहकारी बैंकों को सर्वसुविधा युक्त करने की तैयारी में है. इसके लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं.

cooperative banks
MP के सहकारी बैंक होंगे सुविधाओं से लैस

By

Published : Dec 5, 2019, 8:00 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के सहकारिता बैंक अब और मजबूत होने वाले हैं. कमलनाथ सरकार ने इस संबंध में प्रयास तेज कर दिए हैं. सरकार के इस फैसले के तहत सबसे पहले सहकारी बैंकों को सुविधाओं से लैस करने की तैयारी की जा कर रही है. किसानों की समस्याओं को देखते हुए सहकारिता बैंकों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है.

MP के सहकारी बैंक होंगे सुविधाओं से लैस
सहकारिता बैंकों के कस्टमर अब मोबाइल बैंकिंग, सीकेवाईसी और माइक्रो एटीएम जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे. इसके अलावा कमलनाथ सरकार सहकारी समितियों का कंप्यूटरीकरण कर रही है, जिससे बैंकों में होने वाली गड़बड़ियों पर भी लगाम लग सकेगी. अपेक्स बैंक के प्रशासक अशोक सिंह की मानें तो, पिछले कुछ सालों में सहकारिता को काफी नुकसान हुआ है. इसलिए अब सहकारिता के जरिए किसानों की जरूरतों को समझकर पूरा किया जाएगा. ये काम यह काम क्रमबद्ध तरीके से शुरू किया गया है, जो 5 महीने तक पूरा होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details