मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में फिर चलेगा टीकाकरण महा अभियान, CM बोले-100 फीसदी वैक्सीनेशन का है लक्ष्य

मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान को तेज करने के लिए सरकार ने कमर कस ली है. प्रदेश में 10, 17 और 24 नवंबर के साथ 4 दिसम्बर को मेगा वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया जाएगा. जिसके तहत लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी. अभियान में लोगों के हिस्सा लेने और ज्यादा से ज्यादा लोगों के शामिल होने को लेकर प्रदेश के सीएम ने ट्वीट कर लोगों से वैक्सीनेशन प्रोग्राम से जुड़ने की अपील की है.

CM appeal regarding vaccination
वैक्सीनेशन को लेकर सीएम की अपील

By

Published : Nov 7, 2021, 10:11 PM IST

Updated : Nov 7, 2021, 10:43 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान को तेज करने के लिए सरकार ने कमर कस ली है. प्रदेश में 10, 17 और 24 नवंबर के साथ 4 दिसम्बर को मेगा वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया जाएगा. जिसके तहत लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी. अभियान में लोगों के हिस्सा लेने और ज्यादा से ज्यादा लोगों के शामिल होने को लेकर प्रदेश के सीएम ने ट्वीट कर लोगों से वैक्सीनेशन प्रोग्राम से जुड़ने की अपील की है.

प्रदेश को 100% वैक्सीनेटेड बनाएं- सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर हैंडल से कोरोना वैक्सीनेशन में लोगों से सहयोग देने की अपील की है. उन्होंने कहा- दिसम्बर तक प्रदेश के सभी लोगों को Corona Vaccination की द्वितीय डोज लगाने का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सभी प्रदेशवासी नवंबर की 10, 17 और 24 तारीख के साथ 4 दिसम्बर को याद रखें. इन दिनों टीकाकरण महाअभियान चलाया जाएगा. आप सभी से अपील है कि इसकी सफलता में अपना सहयोग प्रदान करें. अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, जिस तरह आपने पहला डोज लगवाने में जागरूकता का परिचय दिया, उसी तरह दूसरे डोज के लिए भी आगे आएं और प्रदेश को 100 प्रतिशत टीकाकरण युक्त और कोरोना मुक्त बनाने में अपना योगदान दें. प्रदेश के नागरिकों की जागरूकता सराहनीय और अन्य प्रांतों के लिए अनुकरणीय है.

सकारात्मक सोच के साथ राष्ट्रीय कार्यसमिति में मंथन, जनहित कार्यों में तेजी लाने पर जोर- सीएम शिवराज

अबतक 7 करोड़ से अधिक टीकाकरण- सीएम

सीएम शिवराज ने वैक्सीनेशन को लेकर छात्रों द्वारा किये जा रहे काम की भी सराहना की है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश वैक्सीनेशन में नबंर वन बना रहे, इसके लिए विद्यार्थी घर-घर जाकर लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, जो सराहनीय है. साथ ही प्रदेश में वैक्सीनेशन की स्थिति बताते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में इस वर्ष संचालित विशेष अभियानों की वजह से 7 करोड़ से अधिक डोज लगाए जा चुके हैं. लेकिन वैक्सीनेशन के कार्य को पूर्णता तभी मिलेगी, जब हर व्यक्ति स्वयं दोनों डोज लगवाने के साथ ही अपने मित्रों, परिचितों और रिश्तेदारों को दोनों डोज लगवाने के लिए प्रेरित करे.

दिसंबर तक ऐसे पूरा होगा लक्ष्य

बता दें कि शिवराज सरकार ने 18 साल से अधिक की पात्र आबादी को दोनों डोज का 100% लक्ष्य पूरा करने के लिए दिसंबर 2021 तक का समय निर्धारित किया है. प्रदेश में पात्र आबादी 5.49 करोड़ है. जिनमें दूसरा डोज अभी 3.33 करोड़ और पहला डोज करीब 50 लाख को लगना बाकी है. ऐसे में सरकार को 31 दिसंबर 2021 तक लक्ष्य पूरा करने के लिए रोज 6.97 डोज लगाने होंगे. गौरतलब है कि अब तक राज्य में 7.14 करोड़ वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं. जिनमें फर्स्ट डोज 4.99 करोड़ लोगों ने लगवाया है जबकि दूसरा डोज 2.15 करोड़ लोगों ने लिया है.

Last Updated : Nov 7, 2021, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details