मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विवादों में MPPSC परीक्षा में पूछा गया ये सवाल, बीजेपी के साथ कांग्रेस विधायक का विरोध - cm kamalnath

प्रदेश की कमलनाथ सरकार एक बार फिर विवादों के घिर गई है. रविवार को आयोजित हुई MPPSC की परीक्षा में भील जाति को लेकर सवाल किया गया. जिसका विरोध बीजेपी के साथ- साथ खुद कांग्रेस के विधायक लक्ष्मण सिंह ने भी किया है.

controversy-over-the-question-asked-in-mppsc-exam-regarding-bhil-caste-in-bhopal
MPPSC परीक्षा में पूछे गए सवाल पर विवाद

By

Published : Jan 13, 2020, 4:16 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की रविवार को पूरे प्रदेश में परीक्षा आयोजित की गई. इसमें एक सवाल को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. दरअसल पीएससी परीक्षा में भील जाति को लेकर एक सवाल पूछा गया था, जिस पर बीजेपी के साथ- साथ खुद कांग्रेस के विधायक लक्ष्मण सिंह ने भी विरोध जताया है. सवाल में पूछा गया था कि क्या भील जाति के लोग शराब के आदी और अपराधिक प्रवृत्ति के होते हैं. इसको लेकर तमाम नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, क्या यह सरकार आदिवासी लोगों को बदनाम करने पर तुली हुई है.

MPPSC परीक्षा में पूछे गए सवाल पर विवाद

वहीं इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने आपत्ति दर्ज करवाई है, साथ ही प्रदेश सरकार पर आदिवासियों को अपमानित करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, 'कई आदिवासी नेता वर्तमान में विधायक हैं. ऐसे में ये विधायकों का अपमान भी है'. वहीं बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने भी सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि, 'टंट्या भील जैसे आदिवासी नेताओं ने कई आंदोलन किए हैं. शंकर शाह, रघुनाथ शाह जैसे चाचा-भतीजे जिनका आंदोलन और जिनका शौर्य सब जानते हैं, क्या सरकार ऐसे लोगों को अपमानित करने पर तुली हुई है'. साथ ही बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से माफी मांगने की मांग की है. साथ ही प्रश्न पत्र सेट करने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर अपराधिक मामला दर्ज करने की भी मांग की हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details