भोपाल। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में कलेक्टर थप्पड़ कांड विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस विवाद को लेकर अब मध्य प्रदेश के IAS और IPS अफसर आमने-सामने आ गए हैं. इस मामले की जांच के लिए नई कमेटी गठित की गई है, जिसमें IAS और IPS दोनों अफसरों को शामिल किया गया है, ये कमेटी नए सिरे से रिपोर्ट तैयार करेगी.
थप्पड़ कांड की गूंज
मध्यप्रदेश के राजगढ़ में एएसआई को कलेक्टर द्वारा थप्पड़ मारने का मामला अब तक गूंज रहा है. चौंकाने वाली बात ये है कि इस विवाद ने अब IAS वर्सेस IPS की शक्ल लेना शुरू कर दिया है. राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता का नाम पहले चर्चा में तब आया जब उन्होंने एक बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी की थी. जिसके बाद एक पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारे जाने का भी विवाद शुरू हो गया.
पुलिस मुख्यालय की जांच में सामने आया कि एक एएसआई को भी राजगढ़ कलेक्टर ने थप्पड़ मारा है. इसके बाद पुलिस मुख्यालय की ओर से गृह विभाग को रिपोर्ट सौंपकर कलेक्टर पर कार्रवाई करने की अनुशंसा की गई थी, लेकिन अब इस मामले को लेकर कमेटी गठित कर दी गई है जो इस मामले की जांच नए सिरे से करेगी.