मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

DGP और साइबर सेल के DG के बीच इस बात पर हुआ विवाद, मामले को हनी ट्रैप से जोड़ने का आरोप - डीजीपी वीके सिंह

गाजियाबाद में फ्लैट किराए से लेने को लेकर मध्यप्रदेश के दो IPS के बीच विवाद हो गया है. इस विवाद को लेकर साइबर सेल के स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा और मध्य प्रदेश के डीजीपी वीके सिंह आमने-सामने नजर आ रहे हैं.

डीजी पुरुषोत्तम शर्मा , डीजीपी वीके सिंह

By

Published : Sep 27, 2019, 5:10 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 5:35 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के दो बड़े आईपीएस अफसरों के बीच गाजियाबाद में किराए पर लिए गए फ्लैट को लेकर बड़ा विवाद सामने आ रहा है. ये फ्लैट मध्य प्रदेश साइबर पुलिस ने किराए पर लिया था. जिसे लेकर डीजीपी वीके सिंह ने साइबर के स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा को हाल ही में फटकार भी लगाई है. फटकार के बाद पुरुषोत्तम शर्मा ने मध्य प्रदेश के डीजीपी वीके सिंह पर पुलिस की छवि बिगाड़ने का आरोप लगाया है, साथ ही उन्होंने इस मामले को हनी ट्रैप से जोड़ने की कोशिश बताते हुए आईपीएस एसोसिएशन को पत्र लिखने की भी बात कही है.

मध्यप्रदेश के दो IPS आमने-सामने


मध्य प्रदेश के बहुचर्चित हनीट्रैप मामले को लेकर पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है. और इस मामले को लेकर आईपीएस अधिकारियों के आपस में विवाद भी सामने आ रहे हैं. दरअसल मध्य प्रदेश साइबर सेल ने गाजियाबाद में एक फ्लैट किराए से लेकर रखा हुआ है. जब इसकी जानकारी प्रदेश के डीजीपी वीके सिंह को लगी तो उन्होंने इसे लेकर साइबर के स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि इतने दूर फ्लैट किराए से लेने की क्या जरूरत है.


डीजीपी वीके सिंह की फटकार के बाद डीजी पुरुषोत्तम शर्मा ने प्रदेश पुलिस के मुखिया वीके सिंह पर पुलिस की छवि बिगाड़ने का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि डीजीपी फ्लैट को हनी ट्रैप मामले से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि फ्लैट किराए पर लेने से पहले ही डीजीपी को इसकी सूचना दी गई थी. बताया जा रहा है कि स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा इस मामले को लेकर आईपीएस एसोसिएशन को पत्र लिखने वाले हैं, वहीं डीजी पुरुषोत्तम शर्मा मामले में राज्य शासन को एक पत्र लिखेंगे.

Last Updated : Sep 27, 2019, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details