मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

AIIMS-ग्रामीणों के बीच फिर बढ़ा विवाद, गेट नंबर 2 पर लगा जाम - bhopal aiims news

भोपाल एम्स और पिपलिया पेंदे खां गांव के रहवासियों के बीच सड़क को लेकर विवाद चल रहा है. आये दिन एम्स प्रबंधन और ग्रामीण आमने सामने आते रहते हैं. इस विवाद को लेकर बुधवार को भी ग्रामीणों ने एम्स के गेट नंबर 2 पर जाम लगा दिया.

AIIMS management
एम्स प्रबंधन और ग्रामीणों में विवाद

By

Published : Jun 24, 2020, 8:47 PM IST

भोपाल।भोपाल एम्स और पिपलिया पेंदे खां गांव के रहवासियों के बीच सड़क को लेकर विवाद चल रहा है. आये दिन एम्स प्रबंधन और ग्रामीण आमने सामने आते रहते हैं. इस विवाद को लेकर बुधवार को भी ग्रामीणों ने एम्स के गेट नंबर 2 पर जाम लगा दिया.

एम्स प्रबंधन और ग्रामीणों में विवाद

एम्स परिसर में कोरोना महामारी को रोकने के लिए प्रबंधन ने आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा रखी थी और पिपलिया पेंदे खां की ओर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया था. इसको लेकर मार्च में भी विवाद हुआ था. ग्रामीण लगातार इस रास्ते को चालू करने की मांग कर रहे हैं और अब जब लॉकडाउन में ढील दी गई है तो ग्रामीण इस रास्ते को खोलने की मांग पर अड़ गए हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि ये रास्ता बंद होने के चलते गांव पहुंचने में बहुत कठिनाई होती है. एम्स प्रबंधन लगातार आश्वासन ही दे रहा है, लेकिन अब तक सड़क चालू नहीं की गई है, जिसको लेकर बुधवार को भी ग्रामीणों ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया. जहां स्थानीय पुलिस पहुंचकर ग्रामीणों को समझाते हुए उनकी मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details