मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री से आज मिलेगा संविदा कर्मचारी-अधिकारी महासंघ, सौंपेगा ज्ञापन - School Education Minister Inder Singh Parmar

मध्यप्रदेश संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा सोमवार को स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से मुलाकात की जाएगी और इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा.

शिक्षा मंत्री से मिलेंगे संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ
शिक्षा मंत्री से मिलेंगे संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ

By

Published : Aug 31, 2020, 12:57 AM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण काल के दौरान शासकीय विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को भी कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसी विषम परिस्थितियों में भी कर्मचारी लगातार ड्यूटी कर रहे हैं, लेकिन सरकार के द्वारा इस कोरोना काल के दौरान किए जा रहे स्थानांतरण से संविदा कर्मचारी नाराज हैं, जिसे देखते हुए आज सोमवार को संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के पदाधिकारी स्कूल शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेंगे.

मध्यप्रदेश संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर का कहना है कि प्रदेश भर में कार्यरत विधवा परित्यगता महिलाओं के हुए स्थानांतरण को रुकवाने के लिए सोमवार को शिक्षा मंत्री से संघ के माध्यम से मुलाकात की जाएगी. क्योंकि प्रदेश में लगातार कोरोना की स्थिति बिगड़ती जा रही है और कई जिलों में संक्रमण का खतरा अभी भी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसी विषम परिस्थितियों के दौरान संविदा आधार पर काम कर रहीं इन महिलाओं का ट्रांसफर करना न्याय संगत नहीं है.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बालिका छात्रवासों में कार्यरत सहायक वार्डनों के ट्रांसफर कोविड-19 के बाद भी किये जा रहे हैं. वहीं वर्षों से जिलों में जमे प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत कर्मचारियों को छोड़ा जा रहा है, विधवा परित्यगता महिलाएं जो अपने परिवार से वैसे ही दूर हैं, उनका ट्रांसफर नहीं किया जाए.

इसे देखते हुए मध्यप्रदेश संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा आज सोमवार को स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से मुलाकात की जाएगी और इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री से भी मुलाकात कर इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details