भोपाल। कोरोना संक्रमण काल के दौरान शासकीय विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को भी कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसी विषम परिस्थितियों में भी कर्मचारी लगातार ड्यूटी कर रहे हैं, लेकिन सरकार के द्वारा इस कोरोना काल के दौरान किए जा रहे स्थानांतरण से संविदा कर्मचारी नाराज हैं, जिसे देखते हुए आज सोमवार को संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के पदाधिकारी स्कूल शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेंगे.
मध्यप्रदेश संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर का कहना है कि प्रदेश भर में कार्यरत विधवा परित्यगता महिलाओं के हुए स्थानांतरण को रुकवाने के लिए सोमवार को शिक्षा मंत्री से संघ के माध्यम से मुलाकात की जाएगी. क्योंकि प्रदेश में लगातार कोरोना की स्थिति बिगड़ती जा रही है और कई जिलों में संक्रमण का खतरा अभी भी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसी विषम परिस्थितियों के दौरान संविदा आधार पर काम कर रहीं इन महिलाओं का ट्रांसफर करना न्याय संगत नहीं है.