मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संविदा कर्मचारी महासंघ ने प्रदेश सरकार से की मांग, 'हरियाणा की तर्ज पर मिले दोगुना वेतन' - bhopal

मध्य प्रदेश संविदा कर्मचारी- अधिकारी महासंघ ने मांग की है कि, स्वास्थ्य विभाग के तमाम संविदा कर्मचारियों को दोगुना वेतन दिया जाए.

contractual-employees-federation-demands-double-pay-from-state-government-in-bhopal
सरकार से वेतन दोगुना करने की मांग

By

Published : Apr 12, 2020, 12:03 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि, वर्तमान परिस्थितियों में प्रदेश के स्वास्थ विभाग के कर्मचारी दिन-अपनी सेवाएं दे रहे हैं, उन्हें हरियाणा की तर्ज पर दोगुना वेतन दिया जाए. संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने प्रदेश सरकार से ये मांग की है.

सरकार से वेतन दोगुना करने की मांग

उन्होंने कहा है कि, स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और आयुष विभाग के कर्मचारी, अधिकारी और पैरामेडिकल स्टॉफ अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन सभी कर्मचारियों को मात्र 15 से 25 हजार तक वेतन दिया जाता है, अन्य कोई सुविधा भी नहीं दी जाती है. अभी तक संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को 5 जून 2018 के नीति मुताबिक 90 फीसदी वेतनमान का लाभ भी नहीं दिया गया है. ऐसे में सरकार को इनकी तरफ ध्यान देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details