भोपाल। कोरोना महामारी के बीच अब ब्लैक फंगस ने भी दस्तक दे दी है. वहीं प्रदेश के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. स्वास्थ्य कर्मचारी लगातार पिछले साल से कोरोना महामारी में आधे वेतन पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी उनका वेतन नहीं बढ़ाया गया. इसी को लेकर गुस्साए संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने विरोध करने का निर्णय लिया है.
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी जितेंद्र भदौरिया 19 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारीकरेंगेविरोध
प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में लगे हुए 19 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का कहना है कि कई कर्मचारी लगातार ड्यूटी करते हुए संक्रमित हो चुके हैं, और कई संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की मौत भी हो चुकी है. कर्मचारियों के संक्रमित होने से उनके परिवार के लोग भी संक्रमित हुए. इन्हीं सब परिस्थितियों को देखते हुए संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों में सरकार के प्रति आक्रोश है. सरकार ने 5 जून 2018 को संविदा कर्मचारियों के लिए एक नीति बनाई थी, जो कैबिनेट में पारित हो गई थी. सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों का न्यूनतम 90% वेतन देने का आदेश दिया गया था. इसमें महिला एवं बाल विकास, राजस्व विभाग, खेल युवा कल्याण विभाग, पशुपालन विभा, लोक स्वास्थ्य कल्याण विभाग, लोक सेवा प्रबंधन, पुलिस कारपोरेशन विभाग के सभी संविदा कर्मचारियों को 90% वेतन का लाभ दिया गया था, लेकिन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों की फाइल 3 साल से अधिक समय से वित्त विभाग की स्वीकृति के लिए गई है, जिसकी स्वीकृति आज भी नही हो पाई है.
BJP कार्यकर्ताओं ने ऑनलाइन किया धरना प्रदर्शन
इस प्रकार होगाआंदोलन
- 17 मई को जिला कलेक्टर, सीएमएचओ और जनप्रतिनिधियों को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा.
- 18,19 और 20 मई को प्रदेश के 19 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करेंगे.
- 21 मई को पूरे प्रदेश के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना महामारी में शहीद हुए साथियों की प्रतिमाओं पर फूल माला और कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
- 22 मई को प्रदेश के संविदा कर्मी जनता के बीच जाकर अपने सुरक्षित भविष्य के लिए जनता से गुहार लगाएंगे, जो राशि एकत्रित होगी उसे शहीदों के परिजन को दी जाएगी और साथ ही काले गुब्बारे छोड़े जाएंगे.
- अगर इसके पश्चात भी सरकार मांगे पूर्ण नहीं करती है, तो 24 मई से पूरे प्रदेश के कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.