भोपाल।राजधानी के जेपी अस्पताल में 19,000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर आज से हड़ताल पर हैं. इन कर्मचारियों का कहना है कि हमारी मांगे सरकार पूरी नहीं कर रही है. ऐसे में हड़ताल ही एकमात्र रास्ता है. वहीं, संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल के चलते जेपी में बने वैक्सीनेशन सेंटर को शिफ्ट कर दिया गया है और दूसरी जगह वैक्सीन की व्यवस्था की गई है.
दो सूत्रीय मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल दो सूत्रीय मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव का कहना है कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी 2018 की नीतियों को लेकर लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं. 2018 में कैबिनेट में पारित हुए आदेश को मनवाने के लिए मांग कर रहे हैं, जिसके अनुसार इनको भी नियमित वेतनमान दिया जाए. दूसरी मांग उन कर्मचारियों के लिए है, जिन्हें एनएचएम ने हटा दिया है क्योंकि स्टाफ की कमी के चलते उनकी बहाली की जाए.
बेवक्त strike! पक्का करने की मांग पर नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल
प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है, तो हमारा यह आंदोल आगे भी ऐसे ही रहेगा. इधर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी इस मामले पर स्वास्थ्य कर्मचारियों से बात करने की बात कही है. विश्वास का कहना है कि ऐसे समय में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को हड़ताल पर नहीं जाना चाहिए.