भोपाल। मध्यप्रदेश में नियमितीकरण की मांग को लेकर NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी के बंगले के बाहर धरना दे दिया. संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को जब पता चला कि मंत्री बंगले में नहीं हैं तो सभी बंगले के बाहर बैठ गए और जमकर नारेबाजी करने लगे. बता दें सोमवार को इन संविदा कर्मियों ने एनएचएम के मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया था. जहां अपनी मांगों को पूरा करने के लिए सरकार से गुहार लगाई थी. बावजूद उसके कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया. जिसके बाद उन्होंने मंगलवार को आंदोलन के तहत स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी के बंगले का घेराव किया और वहीं धरने पर बैठ गए.
18 अप्रैल से अनिश्चितकालीन क्रमिक हड़ताल पर संविदा कर्मी: प्रदेशभर में आए हजारों की संख्या में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अब सरकार से आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं. इनका कहना है कि 18 अप्रैल से अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के 32000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल पर हैं. 2013 से लगातार अपनी मुख्य मांगों को लेकर शासन प्रशासन से मांग कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी शासन का इनकी और ध्यान नहीं है. इनका कहना है कि 2018 में भी 42 दिन की हड़ताल की गई थी. उस दौरान मुख्यमंत्री ने खुद स्वीकार किया था की संविदा एक शोषण व अन्याय पूर्ण व्यवस्था है, इसे समाप्त किया जाएगा. फिर 5 जून 2018 को सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा एक नीति पारित की गई थी. रेगुलर कर्मचारियों के समकक्ष 90% वेतनमान दिया जाए, लेकिन NHM के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को उस नीति का लाभ आज दिनांक तक नहीं दिया गया है. वह सिर्फ घोषणा बनकर रह गई है.