मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में अब संविदा कर्मचारी 3 साल पहले होंगे सेवानिवृत्त - Contract Employee Appointment Rules

राज्य सरकार ने संविदा अधिकारियों और कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु सीमा को घटाकर 65 से 62 कर दिया है. सरकार के इस नए फैसले से करीब ढाई लाख संविदा कर्मी प्रभावित होंगे.

Contract employees will retire at 62 year
संविदा कर्मचारी 62 साल में होंगे सेवानिवृत्त

By

Published : Feb 19, 2021, 10:57 AM IST

Updated : Feb 19, 2021, 11:07 AM IST

भोपाल। राज्य सरकार ने संविदा अधिकारियों और कर्मचारियों की रिटायरमेंट की आयु सीमा में कटौती कर दी है. अब यह कर्मचारी 3 साल पहले रिटायर होंगे. बता दें कि, अब तक यह कर्मचारी 65 साल में रिटायर्ड होते थे, लेकिन इसको कम कर 62 साल कर दिया गया है. सरकार के इस फैसले से विभिन्न विभागों में पदस्थ करीब ढाई लाख संविदा कर्मी प्रभावित होंगे. राज्य शिक्षा केंद्र ने जिला और जनपद शिक्षा केंद्रों में पदस्थ 4200 अधिकारियों और कर्मचारियों को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं. इन्हें 62 साल की उम्र में रिटायर किया जाएगा.

शिक्षा मंत्री से आज मिलेगा संविदा कर्मचारी-अधिकारी महासंघ, सौंपेगा ज्ञापन

2018 में बनाए गए नियमों में किया प्रावधान
प्रदेश में संविदा कर्मचारियों की नियुक्ति संविदा कर्मचारी नियुक्ति नियम 2011 के तहत की गई. विधानसभा चुनाव 2018 के पहले राज्य सरकार ने संविदा पर नियुक्त अधिकारी और कर्मचारियों को लेकर नियम बनाए थे. इसमें लिखा गया है कि इन कर्मचारियों को आयु सीमा के आधार पर 62 साल से पहले नहीं हटाया जा सकता. इसी को आधार बनाकर राज्य शिक्षा केंद्र ने सामान्य प्रशासन विभाग से मार्गदर्शन मांगा. सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के बाद राज्य शिक्षा केंद्र ने संविदा पर पदस्थ 4200 कर्मचारी और अधिकारियों को लेकर आदेश जारी कर दिया है. इनको अब 62 साल की उम्र पूरी होने पर हटा दिया जाएगा. गौरतलब है कि, यह नियम नियमित कर्मचारियों के लिए नहीं है. सिर्फ संविदा अधिकारी और कर्मचारियों के लिए है.

Last Updated : Feb 19, 2021, 11:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details