मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शनिवार को मिले 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, इलाके को किया कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित - Containment Rapid Response Team

भोपाल में शनिवार को ही 12 कोरोना पॉजिटव मरीज मिले हैं. वहीं एक व्यक्ति की हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसको देखते हुए मरीजों के घरों को इपिक सेंटर और इलाके को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है.

Containment area declared
कई इलाके कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित

By

Published : Apr 12, 2020, 10:02 AM IST

भोपाल। राजधानी में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. जहां शनिवार को ही 12 कोरोना पॉजिटव मरीज मिले हैं. वहीं एक व्यक्ति की हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. कोरोना की इस भयावहता को देखते हुए मरीजों के घरों को इपिक सेंटर और इलाके को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. जिसके तहत इस क्षेत्र के एक किलोमीटर एरिया में किसी के आने-जाने पर पाबंदी रहेगी. वहीं क्षेत्र में लोगो की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कंटेनमेंट रेपिड रिस्पांस टीम और मेडिकल मोबाइल यूनिट का गठन कर दिया है.
इस क्षेत्र के एक किलोमीटर की सीमा में आने-जाने वाले लोगों को स्क्रीनिंग कराना होगा. वहीं आसपास के 50 घरों में भी स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके साथ ही क्षेत्र के सभी व्यक्तियों को 14 दिन तक घर में रहना होगा. इस दौरान उन्हे पर्सनल हाइजीन और हैंड हाइजीन के प्रोटोकॉल को फालो करना होगा. इसके अलावा आवश्यक वस्तुओं को लाने के अतिरिक्त किसी को बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी.

वहीं कंटेनमेंट क्षेत्र के सभी रास्तों को सील कर दिया गया है और क्षेत्र को सेनिटाइज करने के लिए नगर निगम को निर्देशित किया गया है. बता दें कि भोपाल में कोरोना संक्रमण पॉजिटिव व्यक्तियों की कुल संख्या 131 हो गई है, जिसमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है. इसको देखते हुए इन 12 क्षेत्रों के अलावा 90 क्षेत्रों को पहले ही कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. इस तरह कुल 102 इलाकों को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है.

शनिवार को ये इलाके कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित

  • नशेमन अपार्टमेंट सुल्तानिया हॉस्पिटल के पास बुधवारा
  • 201 हिमांशु टॉवर गुफा मंदिर रोड लालघाटी
  • सागर एवेन्यू अयोध्या बायपास रोड
  • टीटी नगर
  • केवड़ाबाग हसानी पातरा पुल
  • रौनक हमीद अपार्टमेंट
  • नूपुर कुंज अरेरा कॉलोनी
  • गली नंबर 2 अहीरपुरा बैंक कॉलोनी जहांगीराबाद
  • केनरा बैंक के पास नीलबढ़
  • एम 5 जगन्नाथ कॉलोनी
  • 404 कोटरा सुल्तानाबाद
  • जाटखेडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details