मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी कॉलेज की नई बिल्डिंग के निर्माण का हुआ भूमिपूजन

भोपाल में बैरसिया के सरकारी कॉलेज में बनने वाले नवीन भवन निर्माण का भूमिपूजन किया गया. कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े रहे. यह निर्माण विश्व बैंक परियोजना के तहत 5 करोड़ की लागत से किया जा रहा है.

Construction of new building in Berasia Government College
बैरसिया सरकारी कॉलेज में नवीन भवन निर्माण का हुआ भूमिपूजन

By

Published : Aug 19, 2020, 8:06 PM IST

भोपाल। बैरसिया के सरकारी कॉलेज में विश्व बैंक परियोजना के तहत पांच करोड़ की लागत से बनने वाले नवीन भवन निर्माण का विधायक विष्णु खत्री ने भूमिपूजन किया. कार्यक्रम में उच्च शिक्षा विभाग मंत्री मोहन यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूद रहे और लाइव संबोधन किया. वे इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे, लेकिन कल उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह हॉस्पिटल में एडमिट हो गए और उन्होंने आज वहीं से कार्यक्रम को संबोधित किया.

बैरसिया विधायक विष्णु खत्री ने बताया कि बैरसिया तहसील में एकमात्र सरकारी कॉलेज है. वहीं तहसील क्षेत्र में सरकार द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूलों की संख्या बढ़ाने से कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या बढ़ रही है. कॉलेज में कक्षाओं की कमी हो रही थी, जिसको देखते हुए पिछले ढाई साल से उच्च शिक्षा विभाग से मांग की जा रही थी कि कॉलेज को नई बिल्डिंग मिल जाए. अब समय आ गया है कि कॉलेज को नई बिल्डिंग मिलने जा रही है, जिसका आज भूमि पूजन हुआ है. अब इसके बाद बैरसिया तहसील के सैकड़ों छात्रों को लाभ मिलेगा और वे उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे.

कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया. कार्यक्रम में लाइव संबोधन के दौरान विधायक विष्णु खत्री ने उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव से मांग की कि अभी तक कॉलेज द्वारा स्वयं वित्तीय प्रबंधन से पीजी की कक्षाओं का संचालन हो रहा है. वहीं अब सरकार द्वारा उसको परमिशन दी जाए और रिक्त पदों की पूर्ति की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details