भोपाल। प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल हो इसके लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. सिंगल यूज प्लास्टिक को फेंकने के बजाए पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए डामर में प्लास्टिक को मिलाकर रोड बनाया जा रहा है. भोपाल में भी ऐसी ही रोड बनाई जा रही है. मंगलवार को इसका लोकार्पण महापौर आलोक शर्मा ने किया.
राजधानी में निगम बना रही पहली प्लास्टिक युक्त सड़क, महापौर ने किया लोकार्पण - मध्यप्रदेश न्यूज
डामर में प्लास्टिक मिलाकर बनने वाले रोड का काम भोपाल में शुरू कर दिया गया है, महापौर आलोक शर्मा ने इस निर्माण कार्य का लोकार्पण मंगलवार को किया और राजधानी वासियों से कम से कम प्लास्टिक इस्तेमाल करने की अपील की है.
नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता ने बताया कि हमने प्लास्टिक जमा करने के लिए एक अभियान चलाया था. अभियान के जरिए बड़ी मात्रा में प्लास्टिक जमा किया गया और उसके बाद सड़क बनाने का फैसला लिया है. महापौर आलोक शर्मा ने भोपाल की जनता से अपील की है कि वे प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करें, उन्होंने बताया कि निगम शहर से रोज 800 मिट्रिक टन कचड़ा इकट्ठा कर रहा है, जिसमें से 120 मिट्रिक टन प्लास्टिक रोज निकाला जा रहा है. इस प्लास्टिक को रि साइकिल करके रोड में इसका उपयोग किया जा रहा है.
डामर रोड बनाने में 100 टन डामर में 8 टन तक प्लास्टिक को मिलाया जा सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि डामर में प्लास्टिक मिलाने से रोड को मजबूती मिलती है, इससे रोड की लाइफ भी लंबी होती है.