भोपाल। आज से प्रदेश के सभी स्कूलों में सप्ताह में एक दिन संविधान की प्रस्तावना पढ़ी जाएगी. इसकी शुरुआत जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने राजधानी के राजीव गांधी हाई स्कूल से की है.
आज से हर स्कूल में किया जाएगा संविधान की प्रस्तावना का वाचन, मंत्री पीसी शर्मा ने की शुरुआत - राजीव गांधी हाई स्कूल
आज से प्रदेश के सभी स्कूलों में सप्ताह में एक दिन संविधान की प्रस्तावना पढ़ी जाएगी. इसकी शुरुआत जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने राजधानी के राजीव गांधी हाई स्कूल से की है.
पीसी शर्मा ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार सभी स्कूलों में शिक्षकों के मार्गदर्शन में हर शनिवार को प्रार्थना के बाद संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया जाएगा. जिसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जा रहा है.
प्रदेश सरकार का यह कदम ऐसे समय आया है, जब CAA और NRC को संविधान की मूल भावना को ठेस पहुंचाने वाला बताकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. बता दें कि महाराष्ट्र सरकार भी 26 जनवरी से हर दिन सुबह की प्रार्थना के बाद स्कूलों में संविधान की प्रस्तावना के पाठ को अनिवार्य कर दिया है.