मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में आरक्षकों की भर्ती, तीन साल बाद होगी 4 हजार से ज्यादा भर्ती - आरक्षकों की भर्ती

मध्यप्रदेश में लंबे समय से अटकी आरक्षक भर्ती का रास्ता अब खुल गया है. प्रदेश में तीन साल बाद 4269 आरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है. आज पुलिस मुख्यालय में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस विभाग की समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान ही गृह मंत्रालय से आरक्षक भर्ती की फाइल बुलवाकर गृहमंत्री ने उस पर हस्ताक्षर किए, इसके अलावा भी बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए हैं.

Police recruitment in MP
एमपी में पुलिस भर्ती

By

Published : Jun 26, 2020, 4:02 PM IST

भोपाल।लंबे समय से पुलिस विभाग में अटकी आरक्षक भर्ती प्रक्रिया को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की हरी झंडी मिल गई है. करीब तीन साल बाद अब पुलिस विभाग में 4 हजार 269 आरक्षकों की भर्ती की जाएगी. शुक्रवार को राजधानी भोपाल स्थित पुलिस मुख्यालय में हुई समीक्षा बैठक के दौरान ये निर्णय लिया गया है.

आरक्षकों भर्ती को मिली गृहमंत्री की हरी झंडी

पीएचक्यू में हुई बैठक के दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, एडीजी स्तर के अलग-अलग अधिकारियों के साथ बैठक की गई है, जिसमें उनको आने वाली दिक्कत और उनके द्वारा किए गए कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि, सिंगरौली स्थित एक औघौगिक बटालियन को भी भोपाल शिफ्ट किए जाने पर विचार किया जा रहा है.

साथ ही उन्होंने बताया कि, प्रदेश में इंटेलिजेंस और किन-किन विषयों पर चल सकती है. इस बारे में भी चर्चा की गई है. इसके अलावा गृहमंत्री ने पुलिस अस्पताल और साइबर क्राइम कंट्रोलिंग सिस्टम को और पुख्ता बनाने का भी प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए हैं.

दिग्विजय सिंह के आरएसएस को लेकर वायरल वीडियो पर गृहमंत्री ने कहा कि, संघ सबसे बड़ा राष्ट्रभक्त संगठन है. आपदा के समय जब कमलनाथ और दिग्विजय सिंह घर में थे. तब आरएसएस जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचा रहा था. उन्होंने कहा कि अब तक भी दिग्विजय सिंह या कमलनाथ किसी अस्पताल में नहीं गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details