भोपाल।लंबे समय से पुलिस विभाग में अटकी आरक्षक भर्ती प्रक्रिया को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की हरी झंडी मिल गई है. करीब तीन साल बाद अब पुलिस विभाग में 4 हजार 269 आरक्षकों की भर्ती की जाएगी. शुक्रवार को राजधानी भोपाल स्थित पुलिस मुख्यालय में हुई समीक्षा बैठक के दौरान ये निर्णय लिया गया है.
पीएचक्यू में हुई बैठक के दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, एडीजी स्तर के अलग-अलग अधिकारियों के साथ बैठक की गई है, जिसमें उनको आने वाली दिक्कत और उनके द्वारा किए गए कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि, सिंगरौली स्थित एक औघौगिक बटालियन को भी भोपाल शिफ्ट किए जाने पर विचार किया जा रहा है.