मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal news: गाड़ी टकराने के बाद constable ने एएसपी की कर दी पिटाई - barrigets

तीन सिपाहियों ने पुरानी रंजिश के चलते एडिशनल एसपी(asp) बीएम शाक्य के साथ जमकर मारपीट की. मामले तीनों के एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

constable-beat-asp
constable ने एएसपी की पिटाई

By

Published : Jun 14, 2021, 7:58 PM IST

भोपाल(bhopal)। शहर में तीन सिपाहियों ने पुराने विवाद के चलते एडिशनल एसपी(asp) बीएम शाक्य के साथ जमकर मारपीट की. एडिशनल एसपी डायल 100 मुख्यालय के वर्क शॉप शाखा में पदस्थ है. धटना के वक्त एडिशनल एसपी अपनी पत्नी के साथ देर रात कही से लौट रहे थे तभी तीनों आरक्षकों ने एएसपी पर हमला बोल दिया.पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

constable ने एएसपी की पिटाई

बैरिगेट्स को हटाने को लेकर हुआ था विवाद

विवाद डिपो चौराहे पर बैरिकेट्स हटाने को लेकर हुआ. टीटी नगर थाना पुलिस ने तीनों आरक्षकों के खिलाफ एक्सीडेंट और मारपीट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है.एडिशनल एसपी जोन वन अंकित जायसवाल के मुताबिक मारपीट करने वाले दोनों आरक्षकों में विनोद पाराशर यातायात में पदस्थ है.जबकि अनिल जाट सस्पेंड चल रहा है.तीसरा आरक्षक अवधेश चौधरी 25 बटालियन एसएएफ का आरक्षक है.

गुंडे ने मोबाइल व्यवसायी को उतारा मौत के घाट, ये रही वजह

तीनों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

इस दौरान डिपो चौराहे पर बैरिकेट्स हटाने को लेकर एडिशनल एसपी बीएम शाक्य और सिपाहियों के बीच झगड़ा हुआ था. विवाद बढ़ता देख सिपाहियों ने एडिशनल एसपी बीएम शाक्य के साथ जमकर मारपीट की. गौरतलब है कि डेढ़ साल पहले सिपाही अनिल जाट काइम ब्रांच में पदस्थ था उसने भदभदा पुल पर एक कार सवार दंपत्ति पर कार टकराने को लेकर पिस्तौल तान दी थी और मारपीट भी की थी. तब अनिल जाट को सस्पेंड कर लाइन अटैच किया गया था.पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details