भोपाल। अग्निशमन सेवा मुख्यालय में तैनात आरक्षक अभिजीत दुबे ने आत्महत्या की कोशिश की. हालांकि अभिजीत दुबे को बचा लिया गया है, फिलहाल उन्हें उपचार के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला सामने आने के बाद आरक्षक अभिजीत दुबे की पत्नी के साथ मुख्यालय पर तैनात अन्य आरक्षकों की पत्नियों ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
आरक्षक ने की आत्महत्या की कोशिश, पत्नी ने अधिकारियों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप - अग्निशमन सेवा मुख्यालय
अग्निशमन सेवा मुख्यालय में तैनात आरक्षक अभिजीत दुबे ने आत्महत्या की कोशिश की. मामला सामने आने के बाद आरक्षक अभिजीत दुबे की पत्नी के साथ मुख्यालय पर तैनात अन्य आरक्षकों के पत्नियों ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है.
मामला सामने आने के बाद अग्निशमन सेवा मुख्यालय पर पहुंचकर महिलाओं ने वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. महिलाओं का आरोप है कि आरक्षक पद पर भर्ती हुए जवानों से वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अपने बंगलों पर नौकर का काम करवाया जा रहा है. साथ ही विरोध करने पर नौकरी से निकाले जाने की धमकी भी दी जा रही है, जिसकी वजह से सभी आरक्षकों को मानसिक प्रताड़ना का सामना भी करना पड़ रहा है.
महिलाओं का आरोप है कि विभाग के एडीजी शैलेश सिंह का बंगला चार इमली पर बना हुआ है, जहां इन सभी आरक्षक और ड्राइवर की ड्यूटी लगाई जाती है. अधिकारी के द्वारा बार-बार अपमानित किया जाता है. साथ ही इतनी ठंड में भी गर्म कपड़े पहनने की इजाजत नहीं दी जाती है. महिलाओं ने कहा कि वे इस मामले को लेकर सीएम कमलनाथ और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात करेंगी.