भोपाल:लगातार दो लोकसभा चुनाव हार चुकी कांग्रेस ने अब लोगों तक पहुंचने के लिए एक बड़ी मुहिम की शुरुआत की है.कांग्रेस ने देशभर में बड़े पैमाने पर 'सोशल मीडिया वॉरियर्स' बनाने का अभियान शुरू कर दिया है. बकायदा कांग्रेस ने इसके लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया है. इस नंबर के जरिए मिस कॉल कर लोग कांग्रेस से जुड़ सकते हैं. मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस ने इस अभियान की शुरूआत कर दी है.
'मध्यप्रदेश में 60 हजार सोशल मीडिया वॉरियर्स'
कांग्रेस के वॉरियर्स सोशल मीडिया पर कांग्रेस का पक्ष रखेंगे और बीजेपी के खिलाफ माहौल बनाएंगे. कई बार देखने में आया है कि बीजेपी के कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं जिसके कारण कांग्रेस को कई बार मुंह की खानी पड़ती है. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने अब इस कैंपेन की शुरुआत की है, जिसके जरिए कांग्रेस सोशल मीडिया पर अपना पक्ष मजबूती से रख सके. कांग्रेस ने पूरे देश में 5 लाख सोशल मीडिया वॉरियर्स बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसमें से 60 हजार मध्यप्रदेश से होंगे.
ऐसे जुड़ सकते हैं अभियान से
कांग्रेस ने टोल फ्री नंबर 1800120000044जारी किया है, जिस पर मिस्ड कॉल कर कांग्रेस के इस अभियान से जुड़ा जा सकता है. सबसे पहले टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल करना होगा. इसके बाद कुछ सवाल पूछे जाएंगे और सोशल मीडिया की अपनी प्रोफाइल की लिंक भी देने होगी. अगले चरण में साक्षात्कार होगा और इसके बाद तमाम लोगों की प्रोफाइल सोशल मीडिया पर खंगाली जाएगी, कहीं वो दूसरी विचारधारा से तो जुड़े हुए नहीं हैं. अगर सबकुछ ठीक रहता है तो इसके बाद आपको कांग्रेस की सदस्यता दिलाई जाएगी. कांग्रेस नेताओं का दावा है कि अगले 3 महीने के बाद पूरे देशभर में कांग्रेस 50,000 पदाधिकारी एक साथ नियुक्त करेगी. जो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहेंगे और पार्टी का पक्ष रखेंगे.