मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में भी BJP से 'जंग' लड़ेंगे कांग्रेस सोशल मीडिया वॉरियर्स ! - कांग्रेस सोशल मीडिया वॉरियर्स टीम

मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस ने सोशल मीडिया वॉरियर्स अभियान शुरू कर दिया है. इस अभियान के माध्यम से कांग्रेस अगले तीन महीने में देशभर में पांच लाख लोगों को जोड़ेगी. वहीं मध्यप्रदेश में 60 हजार लोगों को जोड़ा जाएगा.

congresss-social-media-warriors-campaign-started-in-madhya-pradesh-too
कांग्रेस सोशल मीडिया वॉरियर्स

By

Published : Feb 9, 2021, 7:08 PM IST

Updated : Feb 9, 2021, 9:29 PM IST

भोपाल:लगातार दो लोकसभा चुनाव हार चुकी कांग्रेस ने अब लोगों तक पहुंचने के लिए एक बड़ी मुहिम की शुरुआत की है.कांग्रेस ने देशभर में बड़े पैमाने पर 'सोशल मीडिया वॉरियर्स' बनाने का अभियान शुरू कर दिया है. बकायदा कांग्रेस ने इसके लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया है. इस नंबर के जरिए मिस कॉल कर लोग कांग्रेस से जुड़ सकते हैं. मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस ने इस अभियान की शुरूआत कर दी है.

MP में भी BJP से 'जंग' लड़ेंगे कांग्रेस सोशल मीडिया वॉरियर्स !

'मध्यप्रदेश में 60 हजार सोशल मीडिया वॉरियर्स'

कांग्रेस के वॉरियर्स सोशल मीडिया पर कांग्रेस का पक्ष रखेंगे और बीजेपी के खिलाफ माहौल बनाएंगे. कई बार देखने में आया है कि बीजेपी के कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं जिसके कारण कांग्रेस को कई बार मुंह की खानी पड़ती है. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने अब इस कैंपेन की शुरुआत की है, जिसके जरिए कांग्रेस सोशल मीडिया पर अपना पक्ष मजबूती से रख सके. कांग्रेस ने पूरे देश में 5 लाख सोशल मीडिया वॉरियर्स बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसमें से 60 हजार मध्यप्रदेश से होंगे.

जीतू पटवारी की लोगों से अपील

ऐसे जुड़ सकते हैं अभियान से

कांग्रेस ने टोल फ्री नंबर 1800120000044जारी किया है, जिस पर मिस्ड कॉल कर कांग्रेस के इस अभियान से जुड़ा जा सकता है. सबसे पहले टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल करना होगा. इसके बाद कुछ सवाल पूछे जाएंगे और सोशल मीडिया की अपनी प्रोफाइल की लिंक भी देने होगी. अगले चरण में साक्षात्कार होगा और इसके बाद तमाम लोगों की प्रोफाइल सोशल मीडिया पर खंगाली जाएगी, कहीं वो दूसरी विचारधारा से तो जुड़े हुए नहीं हैं. अगर सबकुछ ठीक रहता है तो इसके बाद आपको कांग्रेस की सदस्यता दिलाई जाएगी. कांग्रेस नेताओं का दावा है कि अगले 3 महीने के बाद पूरे देशभर में कांग्रेस 50,000 पदाधिकारी एक साथ नियुक्त करेगी. जो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहेंगे और पार्टी का पक्ष रखेंगे.

राहुल गांधी का ट्वीट

जीतू पटवारी ने भी की अपील

अभियान पर एमपी कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कांग्रेस सोशल मीडिया अभियान बहुत महत्वपूर्ण अभियान है. मेरा आप सभी से अनुरोध है कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और वर्तमान सरकार की जनविरोधी नीतियों को आमजन तक पहुंचाने के लिए इस अभियान से जुड़े और सोशल मीडिया का भरपुर उपयोग करें.

ये भी पढ़े: MP में चार IPS के ट्रांसफर, जेपी सिंह को एडीजी विजिलेंस की जिम्मेदारी

राहुल गांधी ने की कांग्रेस से जुड़ने की अपील

कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी पैठ मजबूत करने की पहल शुरू कर दी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने देश की जनता से सोशल मीडिया वॉरियर्स टीम को लेकर एक अपील की है. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग सोशल मीडिया वॉरियर्स टीम ज्वाइन करें. इसके साथ ही सोशल मीडिया वॉरियर्स टीम से जुड़ने के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है. इस टीम से वॉट्सऐप, ईमेल और वेबसाइट के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Last Updated : Feb 9, 2021, 9:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details