भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव में हिंदुत्व के नाम पर वोटर्स को साधने के लिए कांग्रेस ने अपने हाथ जोड़ो हाथ अभियान की शुरुआत मंदिर से की है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनथ ने कांग्रेस नेताओं के साथ बरखेड़ा नाथू से अपने इस अभियान की शुरुआत की. कमलनाथ ने गांव के प्राचीन हनुमान मंदिर में वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच पूजा अर्चना की और हनुमान चालीसा का पाठ किया. इसके बाद इस अभियान की शुरुआत की गई. अभियान के तहत कमलनाथ ने गांव के घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की. उसके बाद एक जनसभा को संबोधित किया.
कमलनाथ ने बीजेपी पर साधा निशाना: मंदिर में पूजा अर्चना के बाद कमलनाथ ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि हमारे देश में हाथ से हाथ जोड़ने की परंपरा रही है. यह सभी को साथ जोड़ने और एक साथ आगे बढ़ने का संदेश देता है. यही संदेश देकर कांग्रेस द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत आज से की गई है. कमलनाथ ने इस दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी सिर्फ एक जुमला पार्टी है, जो लोगों को नए-नए जुमले देती है और उन्हें ठगने का काम करती है. पिछले 18 सालों में बीजेपी ने मध्यप्रदेश को बेरोजगार भ्रष्टाचार और कुपोषण का प्रदेश बना दिया है. मध्यप्रदेश में ना युवाओं के पास रोजगार है और ना ही गरीबों के पास कोई सुविधाएं हैं. प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है और सरकार के संरक्षण में भ्रष्टाचार किया जा रहा है.