मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP MISION 2023 : दलित-पिछड़ा वर्ग पर कांग्रेस का फोकस, पूर्व सीएम बोले- सत्ता में आए तो किसानों का कर्जा फिर माफ करेंगे - कमलनाथ ने शिवराज पर साधा निशाना

मिशन 2023 में जुटी मध्यप्रदेश कांग्रेस ने दलित और पिछड़ा वर्ग संगठनों को साथ लेने की मुहिम छेड़ दी है. इसी के तहत शनिवार को दलित-पिछड़ा वर्ग संगठनों का सम्मेलन आयोजित किया. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर जमकर हमले किए. कमलनाथ ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो किसानों का कर्जा फिर से माफ किया जाएगा. कमलनाथ ने कहा कि सीएम शिवराज का पूरा फोकस पुलिस ,पैसा और प्रशासन पर है. (Congress's focus on dalit-backward class) (Congress will waive loans of farmers again)

Conference of Dalit Backward Classes
कांग्रेस ने दलित और पिछड़ा वर्ग पर किया फोकस

By

Published : Apr 30, 2022, 5:51 PM IST

भोपाल।सम्राट अशोक, ज्योतिबा फुले और डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह के जरिए कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में दलित और पिछड़ा वर्ग संगठनों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश शुरू कर दी है. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस ने राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन में शनिवार को दलित पिछड़ा वर्ग संगठनों का सम्मेलन आयोजित किया. सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निशाना साधते हुए कहा कि सीएम शिवराज का फोकस अब पैसा, पुलिस और प्रशासन पर हो गया है. सम्मेलन में कमलनाथ के साथ ही पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, जयवर्धन सिंह व सज्जन सिंह वर्मा, राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल सहित कांग्रेस के कई विधायक मौजूद रहे.

कांग्रेस ने दलित और पिछड़ा वर्ग पर किया फोकस

झूठ को भी शर्मा देते हैं सीएम शिवराज :पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि शिवराजजी बाज नहीं आएंगे. कलाकारी की राजनीति करते हैं, लगातार झूठी घोषणाएं करते रहते हैं. यह तो झूठ को भी शर्मा देते हैं. अब बोलने को कुछ नहीं रहा तो घोषणाएं, पुलिस, पैसा और प्रशासन अब इस पर शिवराज जी का फोकस है. आंकड़े दबाने छुपाने का काम हो रहा है. कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी नीति और नियत का परिचय दिया अपने डेढ़ साल के शासनकाल में. शुद्ध का युद्ध और माफिया के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी, किसानों का कर्जा माफ किया था. कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आएगी तो हम फिर से किसानों का कर्जा माफ करेंगे. कमलनाथ ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा कर्जा इसलिए लिया जा रहा है कि खर्चा करेंगे तो कमीशन आएगा.

कांग्रेस ने दलित और पिछड़ा वर्ग पर किया फोकस

जिसकी जितनी आबादी, उसको मिले उतना हक :पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ने कहा कि 2023 में यदि आपका आशीर्वाद रहेगा तो कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाने का प्रयास किया जाएगा. अरुण यादव ने कहा कि जिसकी जितनी आबादी उसको उतना हक मिलना चाहिए. हम सबको संगठित होकर इस दिशा में काम करना होगा. पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि मध्य प्रदेश में ओबीसी को 27% आरक्षण रोकने का काम शिवराज सरकार ने किया है. डाटा अभी तक कोर्ट में नहीं दिया है. पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश में पीएससी परीक्षा के दौरान दलित आदिवासी और ओबीसी वर्ग का अलग-अलग इंटरव्यू लिया जाता है.आरएसएस के लोग कहीं ना कहीं देश को बांटने का काम कर रहे हैं. हमें सजग रहने की जरूरत है.

सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को मंत्री उषा ठाकुर की चेतावनी, कहा- ना ऐसे लोग बचेंगे न उनके घर बचेंगे

गोडसे की विचारधारा का प्रचार करने वाले देश के दुश्मन :पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि कांग्रेस लगातार सत्य की विचारधारा पर चल रही है. असत्य की विचारधारा नाथूराम गोडसे की विचारधारा है. जो लोग नाथूराम गोडसे की विचारधारा का प्रचार करते हैं वह देश के सबसे बड़े दुश्मन हैं. हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम महात्मा गांधी की सत्य की विचारधारा के आधार पर जीवन जिएंगे. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और सीएम शिवराज सिंह चौहान सुन लें कि यदि आप बाबा साहब अंबेडकर के विचारों को मिटाने की कोशिश करोगे तो सबसे पहले देश की जनता तुम्हारा नामोनिशान मिटा देगी. सज्जन सिंह वर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि हस्ती मिटा दे ,ये तुझमें दम नहीं, हम किसी से कम नहीं. (Congress's focus on dalit-backward class) (Congress will waive loans of farmers again)

ABOUT THE AUTHOR

...view details