भोपाल। कांग्रेस से ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद से ही प्रदेश की सियासत में घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस के दूसरे खेमे के कार्यकर्ता सिंधिया के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और ज्योतिरादित्य सिंधिया को गद्दार बता रहे हैं.
सिंधिया के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा, नारेबाजी करते हुए कहा गद्दार - jyotiraditya scindia
ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफा देने के बाद राजधानी भोपाल में भी उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है.
सिंधिया के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
राजधानी भोपाल में भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सीएम हाउस के बाहर ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनको गद्दार बताया और कहा कि जो बीजेपी और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मिलकर खेल खेला है उसे कमलनाथ पूरा नहीं होने देंगे. जब बहुमत साबित करने की बात आएगी तब सब साफ हो जाएगा ये मध्य प्रदेश की जनता के साथ अन्याय किया गया है.