भोपाल। विधानसभा के बाद अब लोकसभा चुनाव में बेहतर नतीजों और ज्यादा सीटें जीतने के लिए कमलनाथ सरकार ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अजमेर शरीफ पर चादर चढ़ाने के लिए भेजा है. कांग्रेस कार्यकर्ता अजमेर के लिए रवाना हो चुके हैं.
राजधानी के कांग्रेस कार्यकर्ता चादर चढ़ाने अजमेर शरीफ रवाना, लोकसभा चुनाव में ज्यादा सीटें जीतने की मन्नत - अजमेर शरीफ
विधानसभा के बाद अब लोकसभा चुनाव में बेहतर नतीजों और ज्यादा सीटें जीतने के लिए कमलनाथ सरकार ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अजमेर शरीफ पर चादर चढ़ाने के लिए भेजा है. कांग्रेस कार्यकर्ता अजमेर के लिए रवाना हो चुके हैं.
जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव में ज्यादा सीटें जीतने और प्रदेश में अमन-चैन की मन्नत के साथ चादर अजमेर शरीफ के लिए भेजी गई है. कमलनाथ सरकार की तरफ से अजमेर में कांग्रेस कार्यकर्ता सजदा करेंगे. अजमेर रवाना होने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ता चादर लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय भी पहुंचे थे, जहां उनके स्पर्श के बाद चादर को अजमेर शरीफ ले जाया गया.
लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद से ही बीजेपी-कांग्रेस ने कमर कस ली है. कमलनाथ सरकार भी काफी सक्रिय हो चुकी है. विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अब कांग्रेस की नजर लोकसभा चुनाव पर है.