भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद से ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में उनके लिए एक गुस्सा दिखाई दे रहा है. राजधानी भोपाल में जगह-जगह सिंधिया के विरोध में प्रदर्शन भी किए गए. वहीं जब ज्योतिरादित्य सिंधिया राजभवन से नूर-ए-सभा होटल के लिए निकले तो बीच रास्ते में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए.
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिखाए काले झंडे - Kamal Nath Government
ज्योतिरादित्य सिंधिया को राजभवन से नूर-ए-सभा होटल के लिए जाते समय बीच रास्ते में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए.
कांग्रेसियों ने सिंधिया को दिखाए काले झंडे
कार्यकर्ताओं ने सिंधिया के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की. भोपाल के कमला नेहरू पार्क के पास से जब सिंधिया का काफिला गुजरा तभी उन्हें काले झंडे दिखाए गए. हालांकि इस दौरान भारी संख्या में फोर्स भी तैनात रही.