भोपाल। मध्यप्रदेश के सियासी ड्रामे के बीच कांग्रेस विधायक विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे थे. विधायकों के विरोध प्रदर्शन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता भी बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोला.
कांग्रेस विधायकों के बाद कार्यकर्ताओंं ने जताया विरोध, बीजेपी के खिलाफ जमकर की नारेबाजी - ऑपरेशन अंजाम
कांग्रेस विधायकों के बाद कार्यकर्ता राजभवन पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोला दिया. कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
![कांग्रेस विधायकों के बाद कार्यकर्ताओंं ने जताया विरोध, बीजेपी के खिलाफ जमकर की नारेबाजी Congress workers protest outside Raj Bhavan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6452430-thumbnail-3x2-cong.jpg)
कांग्रेस कार्यकर्ता
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध
कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इकठ्ठे होकर राजभवन पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद और पहले लड़े थे गोरों से अब लड़ेंगे चोरों से जैसे नारे लगा कर विरोध जताया है.
बता दें दिग्विजय सिंह के बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन के बाद एमपी की सियासत और भी गर्मा गई है. वहीं शिवराज सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई जारी है. दोनों ही पार्टी प्रदेश अपना बहुमत सिद्ध करने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं.