भोपाल। सूबे की सियासत पल-पल रंग बदल रही है. एक तरफ प्रदेश के सियासी संकट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. वहीं कांग्रेस कार्यकर्तां ने बेंगलुरु में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में गांधी प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
दिग्विजय सिंह की गिरफ्तारी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन, जमकर नारेबाजी - bhopal news
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह कांग्रेस के बागी विधायकों से मिलने बेंगलुरू पहुंचे. जहां कर्नाटक पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. जिसके विरोध में भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ता गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन
कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र सरकार कर्नाटक की राज्य सरकार को निर्देश दे कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को तुरंत रिहा किया जाए. साथ ही उन्होंने राज्यपाल से मांग करते हुए कहा कि वे कर्नाटक के राज्यपाल से बात करें कि मध्यप्रदेश के नेताओं के साथ वहां बदसलूकी न की जाए. उन्हें होटल में ठहरे कांग्रेस बागी विधायकों से मिलने दिया जाए.