भोपाल।मध्यप्रदेश की सियासी हलचल लगातार बढ़ती जा रही है, पिछले कुछ दिनों से जयपुर के रिजॉर्ट में ठहरे विधायकों की आज भोपाल वापसी हुई है. वहीं राज्यपाल लालजी टंडन द्वारा 16 मार्च को फ्लोर टेस्ट का आदेश देने के खिलाफ भोपाल में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सीएम हाउस के बाहर इकठ्ठे होकर विरोध जता रहे हैं.
सीएम हाउस के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओ का जमावड़ा, राज्यपाल पर लगाया दोहरी राजनीति का आरोप - मध्यप्रदेश न्यूज
राज्यपाल लालजी टंडन के फ्लोर टेस्ट के आदेश देने के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम हाउस के बाहर इकठ्ठा होकर विरोध किया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि राज्यपाल लालजी टंडन दोहरी राजनीति अपना रहे हैं. उन्होंने कहा कि इतनी जल्दी फ्लोर टेस्ट का आदेश देने की कोई जरूरत नहीं थी. कार्यकर्ताओं का कहना है कि विधायकों को भोपाल आने दिया जाए, उन्हें कुछ वक्त दिया जाए. उसके बाद फ्लोर टेस्ट किया जाए.
कांग्रेस कार्यकर्ता आसिफ जकीर ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष अपने नियम के अनुसार सारे फैसले लें, हम सभी कार्यकर्ता उनके साथ हैं. कांग्रेस की सरकार पांच साल चलेगी, यह किसानों की सरकार है.