भोपाल। मध्य प्रदेश में अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग पर अत्याचार होने का आरोप लगाकर कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विधानसभा घेराव पर जाने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने संबोधित किया. इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में शिवराज और उनके साथियों के अलावा कोई भी संतुष्ट नहीं है.
कांग्रेस विधायकों, कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारी
कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से विधानसभा घेराव के लिए रवाना हुए. लेकिन पुलिस ने बीच में ही बैरिकेडिंग करके कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोक लिया. इस दौरान पुलिस और कांग्रेस नेताओं के बीच जमकर झूमाझटकी हुई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. इसके बाद पुलिस ने कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी, जयवर्धन सिंह, पीसी शर्मा, कमलेश्वर पटेल सहित आधा दर्जन से ज्यादा कांग्रेस विधायकों ने भी गिरफ्तारी दी.
"शिवराज के पास 2 साल, फिर जनता घर बैठाएगी"
प्रदर्शन से पहले कमलनाथ ने आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में संबोधन दिया. जिसमें उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगों पर अत्याचार हो रहे हैं, युवा बेरोजगारी से परेशान है और सरकार सभी संवैधानिक संस्थाओं पर आघात पहुंचा रही है. कमलनाथ ने कहा कि शिवराज समझ ले कि सिर्फ 2 साल बचे हैं,जितनी जुबान चलाना है चला लें, इसके बाद प्रदेश की जनता शिवराज क घर बैठाने जा रही है.