भोपाल।ज्योतिरादित्य सिंधिया की कांग्रेस से बगावत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उन पर जमकर गुस्सा फूट रहा है. आज जहां एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने सिंधिया का पुतला फूंका है.
सिंधिया से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता, PCC में लगी नेम प्लेट को हटाया - कांग्रेस की नाराजगी
ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा खुलकर सामने आने लगा है. वहीं मध्यप्रदेश कार्यालय में लगी सिंधिया की नेम प्लेट को कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ दिया है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा यहीं नहीं थमा, पुतला फूंकने के बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में उनके कक्ष में लगी चुनाव अभियान समिति की नेम प्लेट को भी निकाल कर नष्ट कर दिया. सिंधिया के कक्ष से नेम प्लेट उखाड़ कर कार्यकर्ताओं ने उसको अपने पैरों तले कुचलकर अपना गुस्सा जाहिर किया है.
वहीं इस मामले में कार्यकर्ता बृज साहू का कहना है कि उन्होंने पार्टी से गद्दारी की है. उन्होंने आज साबित कर दिया कि जिस तरह से लक्ष्मीबाई के साथ उन्होंने गद्दारी की थी. आज वहीं उन्होंने कांग्रेस के साथ किया है. हम कार्यकर्ताओं ने बड़ी मेहनत करके सरकार बनाई थी लेकिन उन्होंने पार्टी के साथ गद्दारी की है.