भोपाल|ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद से ही कांग्रेस की सरकार पर संकट के बादल छा गए हैं तो वहीं अब सिंधिया का कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोध भी शुरू हो गया है. बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा का नामांकन भरने के लिए राजधानी आए हुए हैं और एक निजी होटल में रुके हैं लेकिन देर रात कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिंधिया के काफिले के सामने ही जमकर विरोध किया है. इस दौरान सिंधिया के काफिले को काले झंडे भी दिखाए गए.
बेंगलुरु में विधायक जीतू पटवारी के साथ हुई अभद्रता के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा यह प्रदर्शन देर रात किया गया है. देर रात प्रदर्शन की जानकारी पुलिस को भी नहीं दी गई थी हालांकि सिंधिया की सुरक्षा में तैनात पुलिस को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा इस प्रदर्शन की भनक लग गई थी और उन्होंने थोड़ी देर में मोर्चा संभाल लिया. जैसे ही सिंधिया का काफिला होटल के अंदर जा रहा था इसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिंधिया के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी यहां तक कि सिंधिया का इस दौरान पुतला भी फूंका गया है.
सिंधिया पर बरसे कांग्रेसी कार्यकर्ता