भोपाल। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार गिरने के बाद सोमवार को एक सादे समारोह में राज भवन में शिवराज ने मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले ली है. जिस पर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि जिस तरह से भाजपा ने जोड़-तोड़ और खरीद-फरोख्त कर जनादेश का अपमान किया है, यह प्रदेश की जनता देख रही है. फिर भी हम भारतीय जनता पार्टी और शिवराज सिंह के लिए शुभकामनाएं देते हैं और उनसे उम्मीद करते हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जो जनकल्याण की योजनाएं चलाई थी, उन्हें सुचारू रूप से जारी रखेंगे.
कांग्रेस ने शिवराज को मुख्यमंत्री बनने पर दी बधाई, कहा- जनादेश का किया अपमान
मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार गिरने के बाद सोमवार को बीजेपी विधायक दल ने शिवराज सिंह को अपना नेता चुन लिया है. साथ ही एक सादे समारोह में शिवराज सिंह ने राज भवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले ली है. जिस पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश में 15 महीने में कमलनाथ जिस तरह प्रदेश को पटरी पर लाए हैं, शिवराज उन योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे, जिससे जनता को लाभ मिल सकें. भाजपा ने विपक्ष के तौर पर जिस तरह असंवेदनशील भूमिका निभाई, वह प्रदेश ने देखा है. जहां 4 दिन पहले भाजपा के नेता कहते थे कि कांग्रेस के नेता कोरोना का रोना रो रहे हैं, जबकि आज दुनिया और पूरा देश इस महामारी से परेशान हैं.
अजय सिंह ने कहा कि एक तरफ नेता गोपाल भार्गव कहते हैं कि मैंने 15 महीने वल्लभ भवन में कदम नहीं रखा, मंत्रालय की सीढ़ियां नहीं चढ़ी. आप पद पर बैठे थे और जनता के लिए घड़ियाली आंसू बहाते थे. आपने जनहित में एक बार भी मंत्रालय ना जाकर जनता की बात रखना उचित नहीं समझा. ऐसा असंवेदनशील व्यवहार विपक्ष के नेता को नहीं करना चाहिए. फिर भी कांग्रेस पार्टी सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी. चार-पांच महीने के लिए भाजपा को सत्ता सुख मिला है, उसे भाजपा निभाए. जैसे ही उपचुनाव होंगे, फिर से मध्यप्रदेश में कमलनाथ की वापसी होगी.