मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हंगामेदार रहेगा विधानसभा का मानसून सत्र, बीजेपी करेगी सवालों की 'बौछार' तो जवाब के लिए सरकार तैयार - तबादले मप्र समाचार

बीजेपी विधायकों ने किसान कर्ज माफी, अघोषित बिजली कटौती, कानून व्यवस्था जैसे मुद्दे को लेकर विधानसभा में ढेरों सवाल लगाए हैं. तो वहीं सत्तारुढ़ कांग्रेस भी असेंबली में विपक्ष पर सवाल पर सवाल दागेगी. आकाश विजयवर्गीय का मुद्दा भी अहम रहेगा.

मध्यप्रदेश विधानसभा

By

Published : Jun 30, 2019, 5:30 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा की 8 जुलाई से शुरू होने जा रहे मानसून सत्र में बीजेपी ने सत्तापक्ष को घेरने की जोरदार तैयारी की है. बीजेपी विधायकों ने किसान कर्ज माफी, अघोषित बिजली कटौती, कानून व्यवस्था जैसे मुद्दे को लेकर विधानसभा में ढेरों सवाल लगाए हैं. वहीं सरकार विपक्ष के हर वार पर पलटवार की तैयारी कर रही है. कांग्रेस विधानसभा में बीजेपी शासन काल में हुए घोटालों की रिपोर्ट तैयार कर रही है. सरकार पेंशन घोटाले की रिपोर्ट भी सदन में रख सकती है, जिसके जरिए कांग्रेस बीजेपी पर निशाना साधेगी.


विधानसभा में पक्ष और विपक्ष विधायकों द्वारा अब तक करीब साढे 4 हजार सवाल लगा चुके हैं. किसान कर्जमाफी में हुई वादा खिलाफी, सूबे में बिगड़ती कानून व्यवस्था, बिजली कटौती, खाद बीज की कमी जैसे कई मुद्दों को लेकर बीजेपी विधायकों ने सवाल लगाए हैं. बीजेपी इन मुद्दों के जरिए सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश करेगी.

हंगामेदार रहेगा विधानसभा का मानसून सत्र
तबादलों पर बीजेपी साधेगी निशानातबादलों को लेकर भी कांग्रेस बीजेपी के निशाने पर रही है. बीजेपी तबादला उद्योग के मामले को सदन के बाहर जोर शोर से उठाती रही है. अब सदन में भी बीजेपी इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर हमलावर रहेगी. वहीं बीजेपी नेता कांग्रेस में गुटबाजी और विधायकों का पूरा समर्थन न होने के मुद्दे पर तीखे बयान देती रही है.कांग्रेस के पास भी हैं दमदार मुद्देबीजेपी की कोशिश रहेगी, सदन में फ्लोर टेस्ट कराने में वह कामयाब रहे. हालांकि इसको लेकर सरकार पहले से ही सतर्क है. सत्ता पक्ष ने बीजेपी पर पलटवार की पूरी तैयारी की है. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे और विधायक आकाश विजयवर्गीय के मुद्दे को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर निशाना साधेगी. इसी तरह ई-टेंडर घोटाले, पेंशन जैसे घोटालों को लेकर बीजेपी को जवाब देगी. कांग्रेस घोटालों को लेकर एक रिपोर्ट भी तैयार करा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details