भोपाल। मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर मंगलवार को मतदान संपन्न हो गए हैं. मतदान के बाद ईवीएम मशीनों और बैलेट पेपर की सुरक्षा में प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. तो वहीं बीजेपी कार्यकर्ता भी ईवीएम की सुरक्षा में लगे हुए हैं.दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मतदान के दिन से लेकर आज तक चुनाव क्षेत्रों से फीडबैक ले रहे हैं और मतगणना की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं.
कमलनाथ ने मतदान के दिन देर रात तक लिया फीडबैक
मतदान के दिन कई जगह में हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस मतगणना के दिन अतिरिक्त सतर्कता बरतने की तैयारी कर रही है. प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री राजीव सिंह ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने जब मंगलवार को जब मतदान शुरू हुआ था, तभी से लगातार उन्होंने पूरे प्रदेश के उम्मीदवार पदाधिकारी और जो मैदान पर काम कर रहे थे, उन लोगों से फीडबैक लिया. शाम को मतदान समाप्त हो गया, तब तक वो पीसीसी में बैठकर बात कर रहे थे. लगभग सभी सीटों पर फोन पर उन्होंने चर्चा भी की. सभी जगह से विजय होने के संकेत मिले हैं.
मतगणना के लिए एक विशेष सतर्कता रखेगी कांग्रेस
मतगणना को लेकर प्रदेश संगठन महामंत्री राजीव सिंह का कहना है कि मतगणना के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पहले ही उम्मीदवारों को निर्देशित कर दिया था. उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि उम्मीदवार चुनाव लड़ता है, तो वह खुद सक्षम रहता है और सारी सावधानियां बरतता है. हम लोगों को इस बात की चिंता है कि दो-तीन विधानसभा में बहुत ज्यादा माहौल बनाया गया, दादागिरी की गई. मुरैना में गोली चली. उसको देखकर हमने कार्यकर्ताओं को सचेत रहने के लिए कहा है और कार्यकर्ताओं के सचेत रहने से मतगणना में धांधली नहीं हो पाती है.
पढ़ें:Exclusive : बंपर वोटिंग से गदगद सीएम शिवराज, कहा - खुशहाली वाली होगी दीवाली
मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर मंगलवार को मतदान संपन्न हुए. वहीं बुधवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत में सीएम शिवराज ने जीत को लेकर आश्वत नजर आए.कांग्रेस ने बीजेपी सरकार की सारी योजनाएं बंद कर दी थी. उन्होंने कहा कि जनता का गुस्सा कांग्रेस के खिलाफ था. वहीं सत्ता में आने के बाद बीजेपी ने विकास के सारे काम शुरू कर दिए. लिहाजा जनता बीजेपी के साथ खड़ी है.