मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ की अगुवाई में राजभवन का घेराव करेगी कांग्रेस - agricultural laws

आज कांग्रेस राजभवन का घेराव करेगी. इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस नेता डीआईजी इरशाद वली से मिले और प्रदर्शन के संबंध में चर्चा की.

congress-will-surround-raj-bhavan-under-the-leadership-of-kamal-nath
राजभवन का घेराव करेगी कांग्रेस

By

Published : Jan 23, 2021, 5:41 AM IST

भोपाल।कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस प्रदेश एक के बाद एक बड़े आंदोलन कर रही है. मुरैना में हुई खाट पंचायत के बाद कांग्रेस अब भोपाल में राजभवन का घेराव करने जा रही है. आज कांग्रेस का राजभवन घेराव आंदोलन होगा.

राजभवन का घेराव करेगी कांग्रेस

रोशनपुरा से करेंगे राजभवन की तरफ कूच

कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने बताया कि इस आंदोलन का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ करेंगे. सभी कांग्रेस नेता रोशनपुरा चौक पर जमा होंगे. जहां से राजभवन के लिए कूच करेंगे.

डीआईजी से मिले पीसी शर्मा

कांग्रेस का कहना है कि जब तक कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाता, तब तक उनका आंदोलन लगातार जारी रहेगा. इस कड़ी में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने डीआईजी इरशाद वली से मुलाकात की और आंदोलन के बारे में चर्चा की. वहीं डीआईजी इरशाद वली ने कहा राजभवन के आस-पास प्रदर्शन करने नहीं दिया जा सकता है. राजभवन एक संवेदनशील एरिया है. यहां पर हाई सिक्योरिटी रहती है. किसी को भी प्रदर्शन करने की कोई भी अनुमति नहीं दी जा सकती है.

किसानों को जुटाने की कवायद

कांग्रेस अपने आंदोलन को प्रभावी बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने की कवायद कर रही है. इस आंदोलन में कमलनाथ के साथ ही सभी बड़े नेता और विधायक शामिल रहेंगे. किसानों को इकट्ठा करने की जवाबदेही पूर्व मंत्रियों और जिला अध्यक्षों को सौंपी गई है. कांग्रेस की कोशिश भोपाल के आस-पास के जिलों से ज्यादा लोगों को लाने की है.

कमलनाथ की अपील

सीहोर, होशंगाबाद, विदिशा, राजगढ़ और रायसेन के जिला अध्यक्षों समेत पूर्व मंत्रियों को किसानों को लाने और उन्हें वापस छोडने के इंतजाम का जिम्मा सौंपा गया है. कमलनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रित किया है. कमलनाथ ने अपील की है कि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस आंदोलन में शामिल होकर किसानों का साथ दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details