भोपाल। कांग्रेस पेट्रोल और डीजल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रही है. प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों के खिलाफ मोर्चा संभाला है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा कि 29 जून को सोशल मीडिया पर ऑनलाइन अभियान चलाया जाएगा. "Speak Up on Petroleum Prices" ऑनलाइन अभियान चलाकर सरकार का विरोध किया जाएगा. जिसमें जीतू पटवारी ने देश के लोगों से इस अभियान में सहभागी बनने की अपील की है. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस के कई नेता अपना विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं.
बता दें कि लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों और अन्य समस्याओं को लेकर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस नेताओं का मानना है कि डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमत, खाद यूरिया की समस्या, मनमाना बिजली बिल को लेकर शिवराज सरकार से जनता नाखुश है.