मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस मध्यप्रदेश में सोमवार से चलाएगी "Speak Up on Petroleum Prices" ऑनलाइन अभियान - Former Minister Jeetu Patwari

कांग्रेस पेट्रोल और डीजल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रही है. प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ मोर्चा संभाला है. इसी कड़ी में जीतू पटवारी ने कहा कि 29 जून को सोशल मीडिया पर ऑनलाइन अभियान चलाया जाएगा. "Speak Up on Petroleum Prices" ऑनलाइन अभियान चलाकर सरकार का विरोध किया जाएगा.

Former Minister Jeetu Patwari
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी

By

Published : Jun 28, 2020, 10:56 PM IST

भोपाल। कांग्रेस पेट्रोल और डीजल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रही है. प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों के खिलाफ मोर्चा संभाला है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा कि 29 जून को सोशल मीडिया पर ऑनलाइन अभियान चलाया जाएगा. "Speak Up on Petroleum Prices" ऑनलाइन अभियान चलाकर सरकार का विरोध किया जाएगा. जिसमें जीतू पटवारी ने देश के लोगों से इस अभियान में सहभागी बनने की अपील की है. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस के कई नेता अपना विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं.

बता दें कि लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों और अन्य समस्याओं को लेकर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस नेताओं का मानना है कि डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमत, खाद यूरिया की समस्या, मनमाना बिजली बिल को लेकर शिवराज सरकार से जनता नाखुश है.

लॉकडाउन से पहले ही लोगों के सामने आर्थिक संकट की स्थिति पैदा हो गई है. ऐसे में बीजेपी सरकार आए दिन मंहगाई बढ़ा रही है. जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ रहा है. इसके विरोध में कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला भी फूंका है.

अब 29 जून को कांग्रेस सोशल मीडिया पर ऑनलाइन अभियान चलाएगी. जिसका नाम "Speak Up on Petroleum Prices" रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details