भोपाल।एक तरफ मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर सख्ती अपना रही है. लोगों के मास्क ना लगाने पर 100 रुपए का जुर्माना कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ सत्ताधारी दल भाजपा के नेता ही कोरोना के लिए जारी किए गए गाइनलाइन का पालन नहीं करते हैं, जिसको लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने शिवराज के मंत्रियों पर जमकर हमला बोला है.
मंत्री नरोत्तम मिश्रा से कोरोना की गाइडलाइन का पालन कराने पर कांग्रेस देगी इनाम
कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से कोरोना के नियमों का पालन करवाने वाले व्यक्ति को कांग्रेस 11 हजार रुपये का नगद इनाम देगी.
मध्यप्रदेश कांग्रेस का कहना है कि, 'प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर कोरोना के नियमों का पालन नहीं करने पर जब तक कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं होती, तब तक प्रदेश के किसी भी नागरिक पर नियमों के उल्लंघन को लेकर भी कार्रवाई नहीं होनी चाहिए'. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का कहना है कि, मंत्री नरोत्तम मिश्रा से कोरोना के नियमों का पालन कराने वाले व्यक्ति को कांग्रेस 11 हजार रुपए का नगद इनाम देगी.
कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह निरंतर जनता से अपील कर रहे हैं कि, कोरोना के प्रोटोकॉल व गाइडलाइन का पालन करें. हमेशा चेहरे पर मास्क लगाएं, 2 गज की दूरी रखें, लेकिन प्रदेश के गृहमंत्री पर इन अपीलों का कोई असर नहीं हो रहा है. वो प्रतिदिन कोरोना की गाइड लाइन का मजाक उड़ाते दिखते हैं. वो कभी भी सार्वजनिक स्थानों पर जनता के बीच जाकर मास्क नहीं लगाते हैं और ना ही 2 गज की दूरी का पालन करते हैं.