भोपाल। मध्यप्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस ने एक बार फिर बड़ी जीत का दावा किया है. कमलनाथ सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों और उपचुनाव में कमलनाथ के प्रमुख रणनीतिकारों में शुमार रहे सज्जन सिंह वर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में दावा किया है कि उन्होंने चुनाव के पहले और चुनाव के समय सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया और इस दौरे में जनता के मनोभाव से साफ समझ आया है कि चुनाव कांग्रेस ने नहीं बल्कि जनता ने भाजपा के खिलाफ लड़ा है. जनता मध्यप्रदेश के माथे पर लगे कलंक को मिटाना चाहती है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर कांग्रेस के विधायक तोड़ने का भी आरोप लगाया है और कांग्रेस के विधायकों की एकजुटता की बात कही है. सज्जन सिंह वर्मा ने दावा किया है कि 10 नवंबर मंगलवार को बजरंगबली हनुमान अपने भक्त कमलनाथ को भरपूर आशीर्वाद देने वाले हैं.
'कांग्रेस नहीं भाजपा से असली चुनाव तो जनता लड़ रही थी'
खास बातचीत में सज्जन सिंह वर्मा ने कहा, '40 साल से मैं भी चुनाव लड़ रहा हूं. बड़ा आश्चर्यजनक व्यवहार में परिवर्तन आम जनता के देखने में मिला है. कांग्रेस के साथ असली चुनाव भाजपा के खिलाफ जनता लड़ रही थी. मध्य प्रदेश की जनता ने कभी गद्दारी नहीं सहन की और ना ही गद्दारों को पसंद करती है. एक अच्छा नेता कांग्रेस और मध्य प्रदेश को बहुत लंबे समय के बाद कमलनाथ के रूप में मिला था. बचे हुए तीन साल में जनता चाहती है कि मध्य प्रदेश का सर्वांगीण और समाज का विकास हो और उसने जीवन के अनुभव का निचोड़ मध्य प्रदेश को मिले. क्योंकि छल-बल से सरकार गिराई गई और मध्यप्रदेश के माथे पर कलंक लगा है उसे आम जनता खुद धोना चाहती है.
ये भी पढेंःमतगणना से पहले गरमाई सूबे की सियासत, कांग्रेस ने लगाए आरोप, तो बीजेपी ने कुछ इस तरह किया पलटवार
'सभी सीटों पर जीतेगी कांग्रेस'
सज्जन वर्मा ने बताया, 'मैं जिन क्षेत्रों में घूमा, मुझे तो जनता के दो मनोभाव देखने को मिले. जनता शांत थी, लेकिन मनोभाव हम लोग परख लेते हैं. मैं यह कहता हूं कि राजनीतिक भाषण से अलग हट कर बात करें, तो जनता ने यह कोशिश की है कि 28 की 28 सीट कांग्रेस की झोली में जाएं. ताकि जो मध्य प्रदेश के माथे पर कलंक लगा है. वो मिट जाए. दिल्ली का आदमी सोचता है कि मध्य प्रदेश बिकाऊ हो गया. किसी अन्य राज्य में जाओ, तो मध्यप्रदेश बिकाऊ हो गया है. इस कलंक से जनता और राजनीतिक दल परेशान हैं और इस कलंक को मिटाने के लिए जनता ने भरपूर सहयोग कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देकर किया है.'