आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1. आज जारी होगी उम्मीदवारों की सूची, सरकार की बजाय विपक्ष से सवाल कर रहा मीडिया: कांग्रेस
मीडिया को सरकार से सवाल करना चाहिए, लेकिन वह तो विपक्ष पर ही सवाल ताने बैठी रहती है. विपक्ष से तीखे सवाल करने वाली मीडिया सरकार से हल्के सवाल करती है. ये आरोप पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने लगाया है, जबकि कांग्रेस नेता रवि जोशी ने कहा है कि मंगलवार की सुबह तक कांग्रेस पार्टी अपने सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर देगी. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
2. Shivraj Cabinet की अहम मीटिंग आज, चंबल में बारिश से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए होगी एकमुश्त राशि की घोषणा, कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
भोपाल। भारी बारिश से मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल इलाके में बड़ी संख्या में मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं .इनमें से कई ऐसे हैं जो मरम्मत के काबिल भी नहीं बचे. ऐसे मकानों के लिए एकमुश्त राशि उपलब्ध कराई जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज शाम होने वाली वर्चुअल कैबिनेट में इस प्रस्ताव पर मोहर लगाई जाएगी. यहां पढ़ें खबर
3.पीएम नरेंद्र मोदी यूपी को 4737 करोड़ की 75 परियोजनाओं का देंगे उपहार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 5 अक्टूबर को लखनऊ आ रहे हैं. प्रधानमंत्री यहां आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के तहत इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हो रहे कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और तमाम परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.पढ़िए पूरी खबर
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1. सिंगरौली में Shivraj Singh Chouhan ने खोला सौगातों का पिटारा: 1 साल में 1 लाख नौकरियां, प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को फ्री में बालू
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगरौली में गरीब आदिवासियों के लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया. सीएम ने कहा कि एक साल में एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती की जाएगी.साथ ही जिन लोगों के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में छूट गए हैं, फिर से सर्वे करवाकर उनके नाम जोड़े जाएंगे. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
2. कांग्रेस के कार्यक्रम में दिखी बीजेपी की 'महंगाई डायन', बोली- किसी को नहीं छोड़ूंगी
जबलपुर में जन अधिकार रैली के दौरान एक युवक महंगाई डायन बनकर विरोध जता रहा था. इस दौरान उसने महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधा, और कई गंभीर आरोप लगाए. यहां पढ़ें खबर
3. हिस्ट्रीशीटर कपिल धानक का अवैध मकान ध्वस्त, पुलिस और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई
उज्जैन में नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने इलाके के हिस्ट्रीशीटर बदमाश कपिल धानक का अवैध मकान तोड़ा. पिछले कुछ दिनों से उज्जैन में प्रशासन लगातार बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पढ़ें खबर
4. आज का जनरल डायर! लखीमपुर हिंसा-प्रियंका की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल
लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने भोपाल में प्रदर्शन किया, साथ ही योगी-मोदी सरकार पर संविधान की हत्या करने का आरोप भी लगाया है. प्रदर्शनकारियों के हाथ में जो तख्ती थी उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ लिखा था आज के जनरल डायर? विस्तार से पढ़ें खबर
5. इंदौर सांसद की कार का कटा चालान, कार छोड़कर कार्यकर्ता की बाइक से रवाना हुए शंकर लालवानी
खंडवा दौरे पर पहुंचे इंदौर सांसद शंकर लालवानी की कार का चालान कट गया. सांसद की कार पर हुटर लगा हुआ था और कार की नंबर प्लेट पर सांसद लिखा हुआ था. आचार संहिता के चलते ट्रैफिक पुलिस ने चालानी कार्रवाई की. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
6. जोबट बीजेपी में बगावत! सुलोचना रावत को टिकट देने की चर्चा से माहौल गर्माया, भाजयुमो नेता बोले-मैं भी मैदान में
पूर्व मंत्री सुलोचना रावत और उनके बेटे विशाल को बीजेपी में शामिल करने से बीजेपी में बगावत की बू आने लगी है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिजीत डावर ने इसका विरोध किया है और खुद मैदान में उतरने की घोषणा कर दी है. यहां पढ़ें खबर
7. लखीमपुर खीरी हिंसा : किसानों और सरकार में बनी बात, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी में किसानों की हुई मौत मामले में चल रहे बवाल के बीच सूबे की योगी सरकार और किसानों के बीच सहमति बन गई है. प्रशासन और किसानों के बीच चल रही बातचीत के बाद तय किया गया कि सभी मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी दी जाएगी. साथ ही 45-45 लाख रुपए प्रति परिवार आर्थिक सहायता मुआवजे के रूप में दिया जाएगा. गृह मंत्रालय ने पूरी घटना पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है. पढ़ें पूरी खबर.
8. लखीमपुर खीरी हिंसा पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा बोले, भाजपा कार्यकर्ताओं को पीट-पीट कर मारा गया, घटनास्थल पर मौजूद नहीं था मेरा बेटा
लखीमपुर खीरी में हुए बवाल में 4 किसानों की मौत हो गई है. मंत्री अजय मिश्रा ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं को मार डाला गया, घटनास्थल पर उनका बेटा मौजूद नहीं था. उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में घटनास्थल के पास मेरा बेटा मौजूद नहीं था, इसके वीडियो साक्ष्य हैं. पढ़ें पूरी खबर.
9. 'पेंडोरा पेपर्स' में 300 से अधिक भारतीयों के नाम शामिल, तेंदुलकर-जैकी श्रॉफ-राडिया के नाम शामिल
दुनिया भर की 14 कंपनियों से मिले लगभग एक करोड़ 20 लाख दस्तावेजों की पड़ताल से भारत सहित 91 देशों एवं क्षेत्रों के सैकड़ों नेताओं, अरबपतियों, मशहूर हस्तियों, धार्मिक नेताओं और नशीले पदार्थों के कारोबार में शामिल लोगों के गुप्त निवेशों का खुलासा हुआ है. इसमें तेंदुलकर, अंबानी और नीरा राडिया समेत 300 से अधिक भारतीयों के नाम शामिल हैं. विस्तार से पढ़ें खबर
10. Drugs case: आर्यन खान समेत तीनों आरोपियों की 7 अक्टूबर तक बढ़ी NCB रिमांड
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज में हो रही ड्रग्स पार्टी के मामले में रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया था. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रविवार को उसे कस्टडी में लिया. जिसके बाद NCB ने कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने सुनवाई के बाद आर्यन खान समेत अन्य आरोपियों की रिमांड 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी है. पढ़ें पूरी खबर.
11. कोरोना से मौत पर 50 हजार रुपए मुआवजे को मंजूरी, आवेदन के 30 दिन के भीतर होगा भुगतान
देश की सर्वोच्च अदालत ने कोरोना से मौत मामले में मुआवजे को लेकर बड़ा आदेश जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को निर्देश दिया है कि मृतक के परिजनों को 50 हजार रुपए मुआवजे की राशि दी जाए.विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
12. बंगाल में चुनाव बाद हिंसा : CBI, SIT ने कलकत्ता उच्च न्यायालय में स्थिति रिपोर्ट दाखिल की
CBI और पश्चिम बंगाल पुलिस की SIT ने राज्य में चुनाव बाद हुई हिंसा के मामलों की जांच को लेकर सोमवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय में स्थिति रिपोर्ट दाखिल की. पढ़ें पूरी खबर...
13. उत्तराखंड में 31 दिसंबर तक NSA लागू, जानें क्या है ये कानून