भोपाल।मध्य प्रदेश में बीजेपी-कांग्रेस के बीच सियासी घमासान जारी है. दोनों ही पार्टी के बीच सियासत का मुद्दा कोरोना ही है. कमलनाथ के कोरोना को लेकर दिए गए बयान पर जहां बीजेपी ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई है. तो वहीं अब कांग्रेस भी मुख्यमंत्री शिवराज के खिलाफ मामला दर्ज कराने वाली है. कोरोना से मौत के आंकड़े छुपाने के आरोप में कांग्रेस सोमवार को FIR दर्ज कराएगी. दोपहर 12 बजे शिकायत के लिए कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल भोपाल के एमपी नगर क्राइम ब्रांच पहुंचेगा.
सीएम शिवराज के खिलाफ FIR
दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कोरोना को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा था. बात-बात में उन्होंने कोरोना के इंडियन वैरिएंट होने की बात कही थी. जिसे बीजेपी ने मुद्दा बनाया और वीडियो के आधार पर रविवार को क्राइम ब्रांच में कमलनाथ के खिलाफ FIR दर्ज कराई. कांग्रेस नेताओं ने FIR दर्ज होने पर इसका विरोध किया. और बीजेपी पर कोरोना की मौत के आंकड़े छुपाने के आरोप लगाए. कांग्रेस इस संबंध में सोमवार को सीएम शिवराज के खिलाफ FIR भी दर्ज कराएगी. भोपाल के एमपी नगर क्राइम ब्रांच में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल शिकायत करेगा. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने खुद इस संबंध में जानकारी भी दी है.