मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

War Of FIR: कोरोना पर सियासी घमासान, CM शिवराज के खिलाफ कांग्रेस दर्ज कराएगी FIR

पूर्व सीएम कमलनाथ के खिलाफ FIR के बाद अब कांग्रेस भी सीएम शिवराज के खिलाफ मामला दर्ज कराएगी. कोरोना से मौत के आंकड़े छुपाने के आरोप में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल शिकायत करेगा.

congress will register fir against cm shivraj today in bhopal
CM शिवराज के खिलाफ कांग्रेस कराएगी FIR दर्ज

By

Published : May 24, 2021, 12:16 AM IST

Updated : May 24, 2021, 7:00 AM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश में बीजेपी-कांग्रेस के बीच सियासी घमासान जारी है. दोनों ही पार्टी के बीच सियासत का मुद्दा कोरोना ही है. कमलनाथ के कोरोना को लेकर दिए गए बयान पर जहां बीजेपी ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई है. तो वहीं अब कांग्रेस भी मुख्यमंत्री शिवराज के खिलाफ मामला दर्ज कराने वाली है. कोरोना से मौत के आंकड़े छुपाने के आरोप में कांग्रेस सोमवार को FIR दर्ज कराएगी. दोपहर 12 बजे शिकायत के लिए कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल भोपाल के एमपी नगर क्राइम ब्रांच पहुंचेगा.

कोरोना से मौत के आंकड़े छुपाने के आरोप

सीएम शिवराज के खिलाफ FIR

दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कोरोना को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा था. बात-बात में उन्होंने कोरोना के इंडियन वैरिएंट होने की बात कही थी. जिसे बीजेपी ने मुद्दा बनाया और वीडियो के आधार पर रविवार को क्राइम ब्रांच में कमलनाथ के खिलाफ FIR दर्ज कराई. कांग्रेस नेताओं ने FIR दर्ज होने पर इसका विरोध किया. और बीजेपी पर कोरोना की मौत के आंकड़े छुपाने के आरोप लगाए. कांग्रेस इस संबंध में सोमवार को सीएम शिवराज के खिलाफ FIR भी दर्ज कराएगी. भोपाल के एमपी नगर क्राइम ब्रांच में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल शिकायत करेगा. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने खुद इस संबंध में जानकारी भी दी है.

कोरोना के 'इंडियन वेरिएंट' के बयान पर कमलनाथ पर FIR, बीजेपी ने की थी शिकायत

कांग्रेस का सरकार पर आरोप

कांग्रेस का आरोप है कि कोरोना महामारी से प्रदेश में अब तक एक लाख से ज्यादा मौतें हुई हैं. लेकिन सरकार मौत के आंकड़े छुपा रही है. कांग्रेस की रणनीति है कि इसी मुद्दे को पूरे प्रदेश में भुनाया जाए. इसी के चलते कांग्रेस के पूर्व मंत्री और प्रवक्ता लगातार हमला भी बोल रहे हैं. बीजेपी पर दबाव बनाकर FIR दर्ज कराने के भी आरोप कांग्रेस ने लगाए हैं.

Last Updated : May 24, 2021, 7:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details