भोपाल। बीजेपी में शामिल होने के बाद पिछले 3 दिनों से ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ ग्वालियर चंबल संभाग के उन इलाकों के दौरे पर हैं. जहां पर उपचुनाव होने हैं, इस दौरे के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं.
बीजेपी के दोनों 'टाइगरों' को जवाब देने की तैयारी में कांग्रेस, 26 को ग्वालियर में जुटेंगे कांग्रेसी - Congress visits Gwalior on 26 August
बीजेपी सदस्यता ग्रहण समारोह में ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के द्वारा कांग्रेस पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाने के बाद अब कांग्रेस भी इनको जवाब देने की तैयारी कर रही है, 26 अगस्त को ग्वालियर चंबल में कांग्रेस के दिग्गज नेता इकट्ठे होने जा रहे हैं. जो शिवराज और सिंधिया के आरोपों का जवाब देंगे.
वहीं अब मध्यप्रदेश कांग्रेस भी इन आरोपों के सिलसिलेवार जवाब देने के लिए तैयारी कर रही है. सीएम शिवराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के आरोपों का जवाब देने 26 अगस्त को ग्वालियर चंबल में कांग्रेस के दिग्गज नेता इकट्ठे होने जा रहे हैं. जो शिवराज और सिंधिया के आरोपों का जवाब देंगे.
बता दें कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के करीब 6 महीने बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार ग्वालियर चंबल संभाग के दौरे पर पहुंचे हैं. अपने दौरे में जहां वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल करा रहे हैं. वहीं कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार पर गंभीर से गंभीर आरोप लगा रहे हैं, जिसके चलते अब कांग्रेस 26 अगस्त को पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ग्वालियर पहुंचेंगे और प्रेस वार्ता के जरिए सीएम शिवराज और सिंधिया को जवाब देंगे.
वहीं इस पूरे मामले में मध्यप्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री राजीव सिंह का कहना है कि 26 तारीख को कांग्रेस ग्वालियर में पत्रकारों से चर्चा करेंगे और वहां जो झूठ परोसा गया है. उन सब बातों की सच्चाई जनता को बताई जाएगी.