मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, 19 दिसंबर को प्रदेश भर में होगा प्रदर्शन

डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दाम व महंगाई के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश भर में 19 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन करेगी. इस दौरान कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग भी की जाएगी.

Former Minister PC Sharma
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा

By

Published : Dec 16, 2020, 4:14 PM IST

भोपाल। नए कृषि कानून और बढ़ती महंगाई और डीजल-पेट्रोल के दामों को लेकर कांग्रेस 19 दिसंबर को प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी. इस प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह भी शामिल होंगे. सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस कार्यकर्ता उपवास रखकर विरोध दिवस के रूप में मनाएंगे.

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा

विरोध की रूप-रेखा तैयार

जिला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सदस्य गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना देंगे. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा सभी जिला और ब्लॉक अध्यक्षों को 19 दिसंबर का कार्यक्रम सफल बनाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

पूर्व मंत्री का बयान

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि किसान हमारी प्राथमिकता हैं. जहां तक महंगाई व पेट्रोल-डीजल की मूल्यवृद्धि का सवाल है,तो इससे सबसे ज्यादा असर किसान पर ही पड़ रहा है. तो हम इसका भी विरोध करेंगे.

पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ रहे डीजल-पेट्रोल के दाम

बता दें मध्यप्रदेश में पेट्रोल के भाव में तेजी जारी है. पेट्रोल 90 रूपए प्रति लीटर और डीजल के भाव 80 रूपए प्रति लीटर से ज्यादा हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details