भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा का 28 दिसंबर से तीन दिवसीय सत्र शुरू होने वाला है, इस सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं, क्योंकि कांग्रेस ने ऐलान किया है कि 28 दिसंबर को प्रदेशभर के किसान अपने ट्रैक्टर से भोपाल पहुंचेंगे और कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस की अपील पर होने वाले इस प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ भी किसानों के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर विधानसभा पहुंचेंगे.
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अजय सिंह यादव स्थापना दिवस पर कांग्रेस का संघर्ष का बिगुल
विधानसभा के तीन दिवसीय सत्र में विपक्षी दल कांग्रेस अलग ही अंदाज में नजर आने वाली है, क्योंकि इसी दिन कांग्रेस और सेवा दल का स्थापना दिवस है. इसी दिन मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विक्रांत भूरिया पदभार ग्रहण करने वाले हैं और इसी दिन विधानसभा का सत्र शुरू होना है. कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि 28 दिसंबर को प्रदेशभर के किसान ट्रैक्टर से भोपाल पहुंचेंगे और विधानसभा का घेराव करेंगे. अब तय किया गया है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ विधायकों के साथ ट्रैक्टर पर बैठकर विधानसभा की तरफ कूच करेंगे.
भारी संख्या में किसानों को इकट्ठा करने की तैयारी
कांग्रेस स्थापना दिवस और सेवादल स्थापना दिवस मनाने के लिए वैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी इकट्ठे होंगे, इसके साथ ही डॉ. विक्रांत भूरिया के युवा कांग्रेस अध्यक्ष के पदभार ग्रहण करने के अवसर पर भारी संख्या में युवा भी इकट्ठे होंगे, इसके अलावा प्रदेशभर से कांग्रेस ने किसानों को ट्रैक्टर-ट्रॉली से भोपाल में इकट्ठा करने की तैयारी शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि कांग्रेस विधानसभा सत्र के पहले दिन ही जंगी प्रदर्शन कर सत्ता पक्ष को चुनौती देने की तैयारी कर रहा है.
किसान कानून वापस होने तक किसानों का साथ देगी कांग्रेस
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है, केंद्र की सरकार ने जिस तरह दमनकारी नीति अपनाते हुए किसान विरोधी कानून बनाए, देशभर का किसान इन कानूनों का विरोध कर रहा है. 25 दिन से किसान 4 डिग्री की ठंड में लाखों की संख्या में दिल्ली में बैठे हुए हैं, उसके बाद भी गूंगी सरकार उद्योगपतियों के दबाव में इन कानूनों को वापस नहीं ले पा रही है. कांग्रेस पार्टी और हमारे प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने निर्णय लिया है कि 28 तारीख को विधानसभा सत्र के पहले दिन, जो कि कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस भी है. तमाम विधायक ट्रैक्टर पर बैठकर किसान आंदोलन के समर्थन में विधानसभा जाएंगे और विधानसभा का घेराव करेंगे. किसान आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन है. कांग्रेस किसानों के साथ है और किसान कानून वापस होने तक साथ खड़ी रहेगी.