भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ 30 नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान पर महारैली का फैसला लिया था. लेकिन राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले, महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट और झारखंड चुनाव का महारैली की तैयारियों पर असर पड़ गया है. जिसे देखते हुए एआईसीसी ने रैली का समय दो हफ्ते आगे बढ़ाने का फैसला लिया है. अब ये रैली 14 दिसंबर को आयोजित होगी.
केंद्र सरकार के विरोध में 14 दिसंबर को कांग्रेस करेगी महारैली का आयोजन - अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार के खिलाफ 14 दिसंबर को महारैली निकालने का फैसला लिया है.
मप्र कांग्रेस संगठन महामंत्री राजीव सिंह ने बताया कि 14 दिसंबर को नई दिल्ली के रामलीला मैदान पर केंद्र सरकार की आर्थिक नीति और मंदी के खिलाफ कांग्रेस बड़ी रैली करने जा रही है. उसकी तैयारियों को लेकर जिला अध्यक्षों से भी बात की जाएगी. और उन्हें निर्देशित कर कार्य योजना बनाई जाएगी. जिससे ज्यादा से ज्यादा मप्र का प्रतिनिधित्व हो सके. उन्होंने बताया कि लगभग हर जिले से कम से कम दो से चार हजार लोग दिल्ली पहुंचेंगे.
वहीं जानकारी के मुताबिक इंतजामों को लेकर प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया भी भोपाल आ रहे हैं, उनके निर्देश के मुताबिक ही तैयारी की जाएगी. रैली को प्रभावी बनाने के लिए जहां- जहां कांग्रेस की सरकारें हैं, वहां से ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली भेजने के निर्देश दिए गए हैं. इसी कड़ी में मप्र कांग्रेस ने रैली की तैयारियां तेज कर दी हैं.