भोपाल।मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने आरोप लगाया है कि मध्यप्रदेश में गांव अंधेरे में डूबे हुए हैं. पूरे प्रदेश में घोषित और अघोषित बिजली कटौती हो रही है और सरकार द्वारा कोयला की कमी जानबूझकर बनाई जा रही है. प्रियव्रत सिंह ने सरकार बिजली संकट को लेकर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बिजली के मुद्दे पर कांग्रेस ब्लॉक और जिला स्तर से लेकर देशव्यापी आंदोलन करेगी.
900 करोड़ का भुगतान उनको, जिनसे बिजली नहीं मिलती :प्रियव्रत सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में आज भयावह बिजली संकट है. कई गांवों में साथ 7 से 8 घंटे बिजली कटौती हो रही है. सरकार की नाकामी के चलते प्रदेश अंधेरे में डूबा हुआ है. सिंह ने आरोप लगाया कि 900 करोड रुपए का भुगतान का करार उन कंपनियों से कर दिया, जिनसे बिजली नहीं मिलती. पूर्व ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कोयले की कमी बताकर घोटाले की तैयारी की जा रही है. करोड़ों रुपए खर्च कर बिजली समस्या पर मंथन किया जा रहा है. सरकार जनता के बीच जाकर मंथन करे. एनर्जी एक्सचेंज में भी मध्यप्रदेश को भारी घाटा हो रहा है. पूरे प्रदेश में कोल इंडिया बंद करने की साजिश हो रही है.।
शिवराज सरकार ने बिजली आधी कर दी :पूर्व ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कोयले की कमी बताकर देश में एक बड़े घोटाले की तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार ने बिजली आधी कर दी. कमलनाथ सरकार ने बिजली के आधे दाम किए थे. वहीं शिवराज सरकार ने बिजली आधी कर दी. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि प्रदेश में बिजली का कोई संकट नहीं है. ऊर्जा मंत्री कहते हैं प्रदेश में कोयले की कोई कमी नहीं है, लेकिन इसके बावजूद बिजली संकट से हाहाकार मचा हुआ है.
MP के मंत्री कराएंगे खरगोन दंगा पीड़ित परिवार की बेटी की शादी, खुद शामिल होकर देंगे आशीर्वाद
मध्यप्रदेश में कई पावर प्लांट बंद :प्रियव्रत सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में कई पावर प्लांट बंद पड़े हैं. जैनको का 210 मेगावाट का बिरसिंहपुर पावर प्लांट बीते 20 दिनों से बंद है. वहीं, एनटीपीसी खरगोन का 660 मेगावाट का पावर प्लांट बीते 15 दिनों से बंद है, जिसमें मध्यप्रदेश का हिस्सा 330 मेगावाट का है. इसके साथ ही एनटीपीसी का गाडरवारा 800 मेगावाट का पावर प्लांट कई दिनों से बंद पड़ा है, जिसमें मध्यप्रदेश का हिस्सा 400 मेगावाट का है. एनटीपीसी विंध्याचल 210 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट 12 दिनों से बंद है।