भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी घमासान में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां फ्लोर टेस्ट की मांग कर रही हैं. जहां बीजेपी को कॉन्फिडेंस है कि कांग्रेस अपना विश्वास मत पेश नहीं कर पाएगी, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी फ्लोर टेस्ट पास करने का दावा कर रही है. वहीं इसी बीच कांग्रेस ने अपना आखिरी दांव खेला है, पार्टी ने विधायकों को वापस बुलाने के लिए व्हिप जारी किया है.
कांग्रेस प्रवक्ता का बयान मंत्री गोविंद सिंह ने कहा है कि कांग्रेस को कोई संकट नहीं हैं. विधानसभा में कांग्रेस फ्लोर टेस्ट पास करेगी. मंत्री ने कहा कि विधायकों को वापस बुलाने के लिए पार्टी ने व्हिप जारी किया है. सभी विधायकों को विधानसभा में पेश होना होगा. गोविंद सिंह ने कहा कि है कि हमने कई विधायकों से बात की है. उनसे मुश्किल से संपर्क हो पा रहा है. लेकिन कांग्रेस पर कोई संकट नहीं है. उन्होंने कहा हम फ्लोर टेस्ट जरूर पास करेंगे.
कांग्रेस ने जारी किया व्हिप इस बारे में कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहा है कि प्रदेश में बजट सत्र 16 मार्च से प्रारंभ होने वाला है. कांग्रेस ने पार्टी लाइन के तहत सभी विधायकों को विधानसभा में उपस्थित होने और पार्टी में लाए गए सभी विधायकों को सरकार के पक्ष में मतदान करने के लिए जारी किया है. जो कि सभी विधायकों को बंधनकारी होगा. वह सभी विधायकों को व्हिप के अनुसार विधानसभा के आचरण या मत विभाजन होने पर सरकार के पक्ष में मतदान करना होगा. यह एक सामान्य प्रक्रिया है और सरकार हर सत्र में अपनाती है.
बता दें कि मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी ड्रामे के बीच कांग्रेस के 22 विधायक और मंत्री प्रदेश से गायब हैं. कांग्रेस का आरोप है कि विधायकों को बंधक बनाकर रखा गया है. इन विधायकों को शुक्रवार को भोपाल आना था लेकिन देर शाम तक इंतजार करने के बाद भी विधायक भोपाल नहीं पहुंचे. वहीं शनिवार सुबह विधायकों को समय दिया गया था. इसके बावजूद वे भोपाल नहीं पहुंचे. जिसके लिए अब कांग्रेस ने व्हिप जारी किया है. खबर है कि कल सुबह 8 बजे कांग्रेस विधायक भोपाल के लिए रवाना होंगे.