मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

5 अक्टूबर को कांग्रेस का मौन धरना, बेटियों से हो रही दरिंदगी के खिलाफ बीजेपी सरकार का करेंगे विरोध - protest against BJP government on October 5

पूर्व सीएम कमलनाथ के निर्देश पर भाजपा राज में बहन-बेटियों के साथ बढ़ रही दरिंदगी, दुष्कर्म, गैंगरेप कर हत्या की घटनाओं के विरोध में 5 अक्टूबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस मौन धरना प्रदर्शन कर सरकार के प्रति विरोध जताएगी.

Kamal Nath
कमलनाथ

By

Published : Oct 3, 2020, 7:40 PM IST

Updated : Oct 3, 2020, 7:58 PM IST

भोपाल।बीजेपी शासित राज्यों में घट रही दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर कांग्रेस विरोध प्रदर्शन की तैयारी में जुट गई है. पूर्व सीएम कमलनाथ के निर्देश पर भाजपा राज में बहन-बेटियों के साथ बढ़ रही दरिंदगी, दुष्कर्म, गैंगरेप कर हत्या की घटनाओं के विरोध में 5 अक्टूबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस मौन धरना प्रदर्शन कर सरकार के प्रति विरोध जताएगी.

कांग्रेस करेगी मौन प्रदर्शन

कांग्रेस इन घटनाओं से जुड़े दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की सरकार से मांग करेगी. कमलनाथ ने कहा है कि एक तरफ बीजेपी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी शासित राज्यों में ही आज बेटियां सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं. चाहें यूपी के हाथरस की घटना हो या मध्यप्रदेश के खरगोन, सतना, जबलपुर, खंडवा, सिवनी, कटनी या नरसिंहपुर की घटना हो. आज हमारी बहन बेटियां सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं.

कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है. अपराधी बहन-बेटियों के साथ दरिंदगी, बलात्कार, सामूहिक बलात्कार की घटनाओं को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं. हमारी बहन बेटियां ना घर में ना बाहर, ना दिन में ना रात में कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. बेहद शर्मसार कर देने वाली बात यह है कि विपक्ष में बैठकर यही जिम्मेदार बीजेपी नेता छोटी सी घटना पर खूब धरना प्रदर्शन और भाषण देते थे.मासूम बच्चियों को धरने पर साथ बैठा कर विरोध प्रदर्शन करते थे. आज वह सब गायब और मौन हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि बीजपी सरकार में बहन-बेटियों की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिल पा रहा है. थानों में पीड़िता और उसके परिवार की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. यहां तक कि उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही है. लिहाजा शिवराज सरकार में अपराधियों के हौसले निरंतर बुलंद होते जा रहे हैं. इन सभी घटनाओं के विरोध में बहन-बेटियों की न्याय दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस 5 अक्टूबर को गांधी प्रतिमा और बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन करेगी.

Last Updated : Oct 3, 2020, 7:58 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details