मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महंगाई के खिलाफ सड़क पर उतरेगी कांग्रेस, कमलनाथ ने जिला इकाईयों को दिए विरोध-प्रदर्शन के निर्देश - Kamal Nath

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रदेश स्तरीय विरोध-प्रदर्शन करेगी. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर पूरे प्रदेश में कांग्रेस की जिला इकाईयों को विरोध-प्रदर्शन करने के निर्देश दिए हैं.

महंगाई के खिलाफ सड़क पर उतरेगी कांग्रेस
महंगाई के खिलाफ सड़क पर उतरेगी कांग्रेस

By

Published : Oct 6, 2021, 3:53 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश की सभी जिला इकाइयों को पेट्रोल डीजल की कीमतों के खिलाफ जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन करने के निर्देश दिए है. कमलनाथ ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार इन पर लगे भारी-भरकम कर में कमी कर राहत देने की बजाए बढ़ती महंगाई पर जनता का मजाक उड़ा रही है.

महंगाई ने तोड़ी जनता की कमर

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट किया है कि "पेट्रोल-डीजल-रसोई गैस की आसमान छूती कीमतों ने और बढ़ती महंगाई ने जनता की कमर तोड़ कर रख दी है. पेट्रोल- 111 रुपये, डीजल- 101 रुपये, रसोई गैस में बढ़ोतरी जारी जल्द होगी 1001 रुपए. भाजपा सरकार इन पर लगे भारी भरकम करो में कमी कर राहत देने की बजाय बढ़ती महंगाई पर जनता का मजाक उड़ा रही है. जनता परेशान, सरकार जनता को भगवान भरोसे छोड़ चुनावों में, झूठी घोषणाओं में, झूठे नारियल फोड़ने में व्यस्त."

मूल्यवृद्धि पर चुप नहीं बैठेगी कांग्रेस

कमलनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा कि "कांग्रेस इस मूल्यवृद्धि पर चुप नहीं बैठेगी, करो में कमी कर जनता को राहत देने की मांग, इस मूल्यवृद्धि के विरोध और बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी. पूरे प्रदेश में कांग्रेस की जिला इकाइयों को विरोध प्रदर्शन करने के निर्देश. जनता के हित के लिये हमारा संघर्ष सतत जारी रहेगा."

MP में बस ऑपरेटरों को बड़ी राहत, शिवराज सरकार ने 35 हजार बसों का टैक्स किया माफ

प्रदेश में डीजल भी 100 के पार

पेट्रोल के बाद प्रदेश में डीजल भी अब 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया है. राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमतें 111 रुपए से ज्यादा पहुंच गया है, जबकि डीजल की कीमत भी 100 रुपए के पार पहुंच गई है. दतिया में डीजल की कीमतें 102.02 रुपए लीटर है. अक्टूबर के पांच दिनों में पेट्रोल 77 और डीजल 96 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details