भोपाल। मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश की सभी जिला इकाइयों को पेट्रोल डीजल की कीमतों के खिलाफ जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन करने के निर्देश दिए है. कमलनाथ ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार इन पर लगे भारी-भरकम कर में कमी कर राहत देने की बजाए बढ़ती महंगाई पर जनता का मजाक उड़ा रही है.
महंगाई ने तोड़ी जनता की कमर
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट किया है कि "पेट्रोल-डीजल-रसोई गैस की आसमान छूती कीमतों ने और बढ़ती महंगाई ने जनता की कमर तोड़ कर रख दी है. पेट्रोल- 111 रुपये, डीजल- 101 रुपये, रसोई गैस में बढ़ोतरी जारी जल्द होगी 1001 रुपए. भाजपा सरकार इन पर लगे भारी भरकम करो में कमी कर राहत देने की बजाय बढ़ती महंगाई पर जनता का मजाक उड़ा रही है. जनता परेशान, सरकार जनता को भगवान भरोसे छोड़ चुनावों में, झूठी घोषणाओं में, झूठे नारियल फोड़ने में व्यस्त."
मूल्यवृद्धि पर चुप नहीं बैठेगी कांग्रेस