मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BJP की तर्ज पर अब कांग्रेस भी पढ़ाएगी अपने विधायकों को पाठ - प्रशिक्षण कार्यक्रम

बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी अपने विधायकों को प्रशिक्षण देने जा रही है. इस प्रशिक्षण में विधायकों को राजनीतिक गुण सिखाए जायेंगे.

Congress office
कांग्रेस कार्यालय

By

Published : Feb 13, 2021, 1:07 PM IST

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की तर्ज पर अब कांग्रेस भी अपने विधायकों को प्रशिक्षण देने जा रही है. कांग्रेस अपने विधायकों को राजनीतिक गुण सिखाने के लिए 2 दिन का प्रशिक्षण आयोजित करने वाली है. जानकारों की मानें, तो राजधानी से बाहर कमलनाथ विधायकों के साथ चर्चा करेंगे.

दिल्ली के नेता भी होंगे शामिल
विधानसभा चुनाव के पहले ही कांग्रेस अपने विधायकों की पाठशाला लगाने जा रही है. माना जा रहा है कि यह प्रशिक्षण शिविर 2 दिन का होगा. इन 2 दिनों में अलग-अलग सत्र होंगे. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश के साथ ही दिल्ली के नेता भी शामिल होंगे, जिसमें विधायकों को राजनीतिक प्रबंधन और टाइम मैनेजमेंट सिखाया जाएगा. इसके अलावा किस तरीके से जनता से जुड़े सवालों को सदन में उठाने और अपने क्षेत्र में लोगों के बीच लोकप्रियता बढ़ाने को लेकर विशेषज्ञों द्वारा उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा. साथ ही सबसे ज्यादा फोकस इस बात पर होगा कि भारतीय जनता पार्टी के क्रियाकलापों पर किस तरह से जवाब दिया जाए, ताकि कांग्रेस का पक्ष भी बेहतर तरीके से जनता के बीच नजर आए.

कांग्रेस अपने विधायकों को देगी प्रशिक्षण

बीजेपी के संस्कारों का भाग है प्रशिक्षण शिविर : पंकजा मुंडे

दरअसल, कांग्रेस के इस प्रशिक्षण वर्ग को बीजेपी के प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोड़कर भी देखा जा रहा है, क्योंकि यह पहली बार होगा, जब कांग्रेस के विधायकों को पार्टी प्रशिक्षण देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details