भोपाल।हालांकि राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकायों चुनावों को फिलहाल स्थगित कर दिया है. लेकिन कांग्रेस मजबूती के साथ निकाय चुनावों की तैयारियों में जुटी हुई है. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भोपाल नगर निगम चुनाव में प्रत्याशी चयन के लिए कमेटी बनाई है.इस कमेटी की पहली बैठक शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के आवास पर हुई.बैठक में निर्णय लिया गया है कि नगर निगम चुनाव में इस बार युवा नेताओं को मौका दिया जाए.
घोषणा पत्र समिति का गठन
इस मीटिंग में सदस्यों ने बारी-बारी से चुनाव को लेकर अपने सुझाव भी दिए. उसके बाद तय हुआ कि भोपाल नगर निगम चुनाव को लेकर घोषणा पत्र समिति का गठन किया जाएगा. बैठक में पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, शारदा पाठक विशेष रूप से मौजूद थे.